Happy Raksha Bandhan 2024 Shayari, Wishes, Images, Quotes, Status, Massage in Hindi: भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन आज है। (Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes) इस खास अवसर पर बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। बदले में भाई उम्र भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share

हालांकि, क्योंकि किसी भी त्योहार का मजा उसकी बधाई के बिना अधूरा है, ऐसे में रक्षाबंधन मनाने की शुरुआत भी ढेर सारी बधाइयों के साथ ही होती है। (Raksha Bandhan 2024 Wishes Quotes) इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए प्यार भरे कुछ बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें राखी के त्योहार पर आप अपनों को भेज सकते हैं।

इन प्यार भरे मैसेज से दें रक्षाबंधन की बधाई-

इसे समझो न रेशम का तार भैया,
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

मेरी प्यारी बहना,
मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है,
मेरे जीवन का कोना-कोना।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

दिलो का ताना बाना,
प्रेम का ये तराना,
राखी की डोर से बंधे,
भाई-बहन का रिश्ता पुराना।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

बंधन है प्यारा, रिश्ता न्यारा,
बहन तेरी रक्षा में भाई हमेशा तुम्हारा।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई