Rabindranath Tagore Jayanti 2020 Images, Quotes, Messages: रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई, 1861 को कोलकाता में जोरासंको हवेली में हुआ था। लेकिन बांग्ला पंचांग के अनुसार वैशाख की 25 तारीख को उनका जन्म हुआ था। वह सिर्फ एक कवि ही नहीं बल्कि संगीतकार, चित्रकार और लेखक भी थे। टैगोर की लोकप्रिय किताबों में से एक ‘द किंग ऑफ द डार्क चैंबर’ भी है। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर चित्र बनाने में भी पारंगत थे। उन्होंने 60 साल की उम्र के दौरान चित्र बनाना शुरू किया थे। उनकी कई प्रदर्शनी यूरोप, रूस और अमेरिका में लगी हैं। टैगोर ने सेंट जेवियर स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद लंदन में कानून की पढ़ाई की। लेकिन वह बिना डिग्री लिए ही वापस चले आए। रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज और कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं और उन्हें टैगोर के योगदान केबारे में भी बता सकते हैं-
1. आस्था वो पक्षी है जो सुबह अंधेरा होने पर भी उजाले को महसूस करती है।
-रबीन्द्रनाथ टैगोर
2. जो कुछ हमारा है वो हम तक आता है, यदि हम उसे ग्रहण करने की क्षमता रखते हैं।
-रबीन्द्रनाथ टैगोर

3. हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं, एक भूत बनकर आपकी नींद में बाधा डालेगी।
-रबीन्द्रनाथ टैगोर
4. खुश रहना बहुत सरल है, लेकिन सरल होना बहुत मुश्किल है।
-रबीन्द्रनाथ टैगोर

5. जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप में नहीं कह सकता, उसी को क्रोध अधिक आता है।
-रबीन्द्रनाथ टैगोर
6. किसी बच्चे की शिक्षा अपने ज्ञान तक सीमित मत रखिये, क्योंकि वह किसी और समय में पैदा हुआ है।
-रबीन्द्रनाथ टैगोर

7. समय परिवर्तन का धन है, परन्तु घड़ी उसे केवल परिवर्तन के रूप में दिखाती है, धन के रूप में नहीं।
-रबीन्द्रनाथ टैगोर

