New Year 2025 Celebrations: नया साल दस्तक देने में अब बस कुछ ही दिन बचा है। ऐसे में लोग फुल पार्टी के मुड़ में आ गए हैं। नए साल पर लोग एक दूसरे के साथ घूमने जाते हैं और जश्न मनाते हैं। कुछ लोग नए साल पर बर्फबारी देखने जाते हैं, तो कई लोग पहाड़ों में जाकर छुट्टी एन्जॉय करते हैं। ऐसे में अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप दिल्ली के पास में ही मौजूद इन पॉपुलर हिल स्टेशन जा सकते हैं। आप यहां सिर्फ दो दिन में घूम कर आ सकते हैं।
कसौली
दिल्ली के पास कसौली है, जो हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है। यह हिल स्टेशन राजधानी दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर दूर है। यह जंगल अपनी सुंदरता और कैंपिंग के लिए काफी फेमस है। इस जगह पर लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां का मौसम पूरे साल काफी सुहाना रहता है। आप यहां पर नए साल पर घूमने जा सकते हैं।
भीमताल
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित भीमताल अपने खूबसूरत झील और पर्यटन स्थल के लिए काफी फेमस है। यह स्टेशन दिल्ली के काफी करीब है। सिर्फ 300 किलोमीटर दूर यह हिलस्टेशन में आप नए साल पर वोटिंग कर सकते हैं। यहां पर आप कई मंदिर भी है, जहां आप दर्शन कर सकते हैं। भीमताल आप रेल, सड़क और हवाई तीनों मार्ग से जा सकते हैं। यहां पास का एयरपोर्ट पंतनगर एयरपोर्ट है, जो भीमताल से सिर्फ 58 किलोमीटर दूरी पर है।
मसूरी
नए साल पर घूमने और पार्टी के लिए आप मसूरी जा सकते हैं। यह फेमस हिल स्टेशन दिल्ली से सिर्फ 280 किलोमीटर दूर है। ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ के नाम से मौजूद उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरत वादियों के लिए फेमस है।
नैनीताल
नए साल का जश्न मनाने के लिए नैनीताल काफी फेमस जगहों में से एक है। नैनीताल अपनी झीलों, पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी फेमस है। मालूम हो कि यह हिल स्टेशन दिल्ली से करीब 290 किलोमीटर दूर है। यहां आप सिर्फ दो दिनों की छुट्टी में भी जा सकते हैं। यहां आप जाकर बर्फबारी का भी आनंद ले सकते हैं।
हार को कैसे करें स्वीकार? आगे बढ़ने के लिए जरूरी हैं ये कदम; पढ़ने वाले स्टूडेंट भी ध्यान दें