Happy New Year 2021: साल के पहले दिन को न्यू ईयर कहते हैं, इस दिन को लोग धूमधाम से मनाते हैं। देश-विदेश हर जगह पूरे जोरों-शोरों से इस दिन को मनाया जाता है। गीत-संगीत और नाच-गाना से भरा-पूरा ये दिन लोगों की जिंदगी में नई उर्जा का संचय और नया उम्मीद भरता है। 31 दिसंबर मध्य रात्रि से ही लोग उत्सव मनाना शुरू कर देते हैं। स्वादिष्ट भोजन के साथ ही इस दिन कई लोग दावत का भी आयोजन होता है। हालांकि, कोरोना वायरस के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए इस बार न्यू ईयर पार्टी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
नए साल के इस खास मौके पर अपने परिजनों, शुभचिंतकों व दोस्तों से शेयर करें ये शुभकामना भरे संदेश –
1. हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले आपको
Happy New Year 2021 कहते हैं
2. आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं हैं
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
3. शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।
नया साल मुबारक हो 2021

4. देखो नूतन वर्ष है आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल,
ढूंढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल,
देखो नए साल का पहला पल,
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।

