Happy New Year Wishes Images, Quotes, Status, Shayari, Messages, Photos, Pics: नए साल शुरू होने पर लोग खूब मौज-मस्ती करते हैं। नाचने-गाने के साथ ही स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाते हैं। रात के 12 बजते ही लोगों की सेलिब्रेशन्स शुरू हो जाती हैं। नए साल में लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं, खुद से खुद की बेहतरी के लिए नए वादे करते हैं। साथ ही, पिछले साल की गई गलतियों को न दोहराने का संकल्प लेते हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में न्यू ईयर बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। बता दें कि क्रिसमस शुरू होने के साथ ही न्यू ईयर की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं। कई लोग इस दिन केक काटते हैं और अपने परिजनों व दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।
लोग चाहें तो इन ट्रेंडिंग संदेशों के जरिये नए साल की शुभकामनाएं अपने करीबियों को दे सकते हैं –
1. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे
रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
नए साल की शुभकामनाएं
2. कोई दुःख ना हो
कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी
किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
कि काश 2021 ऐसा हो..!!

3. भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,
नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं
4. हमेशा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइओं से,
हर विश, हर सपना पूरा हो आपका,
यही चाहते हैं हम दिल की गहराइयों से।
हैप्पी न्यू ईयर 2021


कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2021 ऐसा हो..!
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आये,
खुदा करे के नया साल सब को रास आये,
खुशियां, हंसी, ख्वाहिशें, ताबीरें,
आने वाला साल आपके लिए सबकुछ दिलाये
जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाए,
हंसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए,
किसी चीज को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतना करो कि
ऊपर वाले भी देने पर मजबूर हो जाए
आने वाला साल खुशियां दे आपको,
हर कोई दिल से दुआ दे आपको,
हमारी तो बस एक ही दुआ है
वो सब मिले जिसकी चाह हो आपको
सूरज है उग आया,
संग अपने रोशनी लाया।
अब अपनी हिम्मत को बटोर,
बढ़ नए पथ की ओर,
एक नया जहां बनाना है।
एक नया मंजर पाना है,
नया दिन है नया सवेरा है।
अब तुझे कुछ कर दिखाना है
नए साल में नई खुशियों का फरमान है आया
आप हमेसा खुश रहो यही अरमान दिल में है आया
आप हमारे साथ हमेसा युही साथ बनाये रखना
इसलिए आपको हमने प्यार से गले है लगाया
जब तक भवरे झूमेंगे फूलों की डाल पर,
यही शुभकामनाये देता रहूंगा हर नए साल पर
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो…
इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
इब्न-ए-इंशा
यकुम जनवरी है नया साल है
दिसम्बर में पूछूँगा क्या हाल है
अमीर क़ज़लबाश
हम दुआ करते हैं
कि इस नये साल की
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशियां लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा है भाई
आने वाले नव वर्ष की बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2021
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
इस साल आपके घर,
खुशियों का धमाल हो,
दौलत की ना हो कमी,
आप हो जाए मालामाल,
हंसते रहो हमेशा,
ऐसा सबका हाल हो,
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर।
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन
इन ही दुआओं के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नव वर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नव वर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नव वर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नव वर्ष!
नव वर्ष 2021 मंगलमय हो
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा है भाई
आने वाले नव वर्ष की बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2021
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
हैप्पी न्यू ईयर 2021
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को।
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाएं