Happy New Year 2021 Resolution Quotes & Ideas: चंद घंटों में अब नया साल दस्तक देने वाला है। 1 जनवरी अपने साथ नई उम्मीद लेकर आएगा। पिछली सभी परेशानियां और अड़चनों को भूलकर नई सुबह में नए सपनों को पूरा करने की समय है। नए साल को लेकर लोगों में काफी पॉजिटिविटी है। नई उम्मीदें व अरमानों के साथ जो कार्य इस साल नहीं हो पाए उन्हें पूरा करने को लेकर लोगों ने अभी से ही मन बना लिया है।

न्यू ईयर के मौके पर कई लोग चाहते हैं कि उनका ये साल खुशियों से बीते। अपने समय व स्थिति को सुधारने के लिए लोग कई दृढ़ संकल्प लेते हैं। कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता है, अपनी खामियों को दूर करने के अधिकतर लोग अपनी खराब आदतों से ही छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जानिये कुछ उन आइडियाज़ के बारे में जो आप नए साल में खुद से प्रॉमिस कर सकते हैं।

बुरी आदतों को कहें बाय: कई लोग अपनी आदतों के कारण परेशानी में फंसते हैं या फिर शर्मिंदगी उठाते हैं, ऐसे में इन्हें नए साल पर अपनी इन आदतों को पीछा छोड़ने का संकल्प करना चाहिए। जिन लोगों को झूठ बोलने, दूसरों को परेशान करने, चिढ़ाने की आदत है, वो इससे बाज़ आ जाएं। लालची लोगों को अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण करना चाहिए। कठोर वाणी के लोग इस साल मीठा बोलने का संकल्प ले सकते हैं।

सेहत के लिए फायदेमंद होंगे ये वादे: 31 दिसंबर को मध्य रात्रि से ही लोग नए साल के स्वागत में पार्टी शुरू कर देते हैं। मगर इस साल आप दृढ़ संकल्प लें कि अपने सेहत के लिए आप शराब-सिगरेट से दूरी बनाएंगे। न खुद इन्हें हाथ लगाएंगे और न किसी के कहने पर अपना हृदय कमजोर होने देंगे। इसके अलावा, लोग ये संकल्प भी कर सकते हैं कि इस साल चाय-कॉफी, जंक फूड या जिसे खाने से स्वास्थ्य को नुकसान होता है, उनके परहेज से बचेंगे। वहीं, नए साल में नई शुरुआत के लिए सुबह टहलने और व्यायाम करने का वादा भी आप खुद से कर सकते हैं।

परिवार के लिए करें ये संकल्प: 2020 एक ऐसा साल रहा जिसमें कई लोगों को अपने परिवार की अहमियत समझ आई है। इससे सबक लेते हुए नए साल में इस बात का संकल्प लोग स्वयं से कर सकते हैं कि चाहे कितने भी व्यस्त क्यों न हो जाएं, मगर परिवार के लिए समय जरूर निकालेंगे। वहीं, वसुधैव कुटुंबकम के उद्देश्य को स्मरण करते हुए इस बात का भी ख्याल रखें कि परिवार के समान ही इस पृथ्वी के लिए भी हमारी कुछ जिम्मेदारी बनती है। इसलिए धरा को हरा-भरा रखने में योगदान देने का वादा करें।