Happy New Year 2021 Gift Ideas: कई बार शब्दों के जरिये अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग अपनी बातों को दूसरे के दिल तक पहुंचाने के लिए कई बार गिफ्ट्स या फिर ग्रीटिंग कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर लोग करीबियों को उपहार देने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करते। ऐसे में न्यू ईयर तो बेहद खास मौका होता है जब हर कोई अपनों को खास महसूस कराना चाहता है। नया साल 2021 शुरू होने में अब महज कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में किसे क्या तोहफा देना है, इस बारे में लोगों ने सोचना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कुछ गिफ्ट आइडियाज़ जो अपनों को खास कराएंगे फील –
चॉकलेट्स: चॉकलेट्स अधिकतर लोगों को पसंद होती हैं। नए साल पर तोहफे में चॉकलेट देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप अपने खास लोगों को इस संदेश से चॉकलेट भेज सकते हैं कि इनकी मिठास उनके जीवन में हमेशा ही घुली रहे।
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स: आज के इस समय में कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स का चलन भी बढ़ा है। कस्टमाइज्ड यानी खुद के हिसाब से बनवाया हुआ गिफ्ट, इसमें आप फोटो, किताब, पेन अथवा डायरी में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं। आप चाहें तो इसमें अपनों का नाम, खास संदेश या फिर शुभकामनाएं लिखकर छपवा सकते हैं। इसके अलावा, तस्वीरों को स्केच करवाकर फोटो फ्रेम भी भेंट कर सकते हैं।
फिटनेस रिलेटेड गिफ्ट्स: नए साल पर आप अपने खास लोगों को फिटनेस के प्रति सजग करने के लिए स्मार्ट बैंड अथवा फिटनेस गैजेट भी उपहार में दे सकते हैं। इसके अलावा, घर में अगर कोई डायबिटीज अथवा ब्लड प्रेशर से पीड़ित हो तो उन्हें इसे जांचने की मशीन भी उपहार में दे सकते हैं।
ईयरफोन्स: आप उन्हें हेडफोन या इयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं। अच्छी क्वालिटी के इयरफोन की कीमत 450 से शुरू होकर 2500 तक के होते हैं। वहीं, पार्टी प्रेमियों के लिए स्पीकर भी एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है। ये मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, खासकर इन्हें खरीदने में आपके ज्यादा पैसे खर्च नहीं होंगे।
