Happy New Year 2020 Wishes Quotes, Images, Status, Messages, HD Image, Pics, Photos: 2019 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और 2020 की शुरुआत होने वाली है। इस खास मौके पर लोग इसे सेलिब्रेट करने का नया-नया तरीका आजमाते हैं। कुछ घर पर ही सेलिब्रेट करते हैं, तो कुछ दोस्तों के साथ बाहर पार्टी करने जाते हैं। चूंकि साल नया है, इसलिए नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य, नए आईडियाज के साथ इसका स्वागत किया जाता है। नया साल मनाने के पीछे मान्यता है कि साल का पहला दिन अगर उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए, तो साल भर इसी उत्साह और खुशियों के साथ ही बीतेगा।
नए साल की खुशी में कई स्थानों पर पार्टी आयोजित की जाती है जिसमें नाच-गाना और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ मजेदार खेलों के जरिए मनोरंजन किया जाता है। कुछ लोग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर ईश्वर को याद कर नए साल की शूरूआत करते हैं। इसके अलावा लोग नए साल के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेजेज और कोट्स भेजकर विश करते हैं और आने वाले साल की ढेर सारी शुभकामनाएं भी देते हैं।
1. नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात
भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाए!
नया साल आपको मुबारक हो!
2. बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
3. हर बार जब भी नया साल आता हैं,
हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं।।
नया साल आपको मुबारक हो!
4. भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये,
आप नए साल में कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
5. जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
नया साल मुबारक हो
6. आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं
7. इस नए साल में,
ईश्वर से यही मांगेंगे की वह आपको हर खुशियां दें,
और आपके हर ग़म को दूर करें।।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं


भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले पल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
सदा दूर रहे गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न करे विश
इसलिए सोचा क्यों न आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं
नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान रहे ईश्वर
यही दुआ करता है आपका चाहनेवाला
नव वर्ष की पावन बेला पर है यही शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
नव वर्ष की पहली सुबह खुशियां अनेक लाएगी
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2019 मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आए खुशिया और दूर जाए गम
चारों तरफ नव बरस की खुशियां हैं छाई
एक खूबसूरती, एक ताज़गी
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार