Happy New Year 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, Shayari, Messages, Photos, Pics: नया साल दर्शाता है कि समय बीतने के साथ-साथ नए साल का स्वागत करने का समय आ गया है। परंपरागत रूप से, नया साल हर साल पहली मार्च को मनाया जाता था। हालांकि, इस तिथि को 1 जनवरी को बदल दिया गया क्योंकि इसका अधिक धार्मिक महत्व माना जाता है। दुनिया भर में पश्चिमी संस्कृति के विकास के साथ, ग्रेगोरियन कैलेंडर में 1 जनवरी को नए साल का दिन भारत के कई समारोहों में से एक रहा है। जब ग्रेगोरियन कैलेंडर में नए साल का दिन 1 जनवरी को पड़ता है, तो भारत में पहली बार मनाया जाता है। कुछ लोग कहते हैं कि यह तब देखा गया जब ब्रिटिशों ने भारत का कोलोनाइज्ड किया, जबकि अन्य कहते हैं कि इसकी लोकप्रियता 1940 के बाद ही खिल गई थी।

नए साल का स्वागत हर कोई बेहद धूम-धाम से करते हैं और एक उम्मीद रखते है कि आने वाला साल एक खुशहाल जीवन लेकर आए। इसके अलावा नए साल को सेलिब्रेट करने का हर किसी का अपना अलग-अलग तरीका होता है। कोई केक काटकर नए साल का स्वागत करते हैं, तो कोई एक लंबी हॉलीडे पर जाते हैं। इसके अलावा इस दिन को और खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कोट्स, इमेजेज, शायरी और मैसेज भी भेजते हैं और नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।

1. नया साल आया बनके उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डालें।।
हैप्पी न्यू ईयर 2020

2. तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियां कभी कम न हों,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को इस नये साल ऐसी GF दे,
जो सन्नी लियोनी से कम न हो।।
हैप्पी न्यू ईयर 2020

3. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू इयर

4. आप जहां जाएं वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year,
Happy New Year 2020

5. आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनां।।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Live Blog

12:57 (IST)01 Jan 2020
Happy New Year 2020: अपनों को दें शुभकामनाएं और भेजें ये मैसेज

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले पल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल

12:28 (IST)01 Jan 2020
New Year 2020 Wishes: नए साल पर अपनों को भेजें ये मैसेज और दें बधाई

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं

11:56 (IST)01 Jan 2020
हैप्पी न्यू ईयर 2020 पर अपनों को दें बधाई और भेजें ये मैसेज

सदा दूर रहे गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से

11:28 (IST)01 Jan 2020
Happy New Year 2020: नए साल की खुशी पर अपनों को भेजें ये मैसेज और कोट्स

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न करे विश
इसलिए सोचा क्यों न आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं

11:02 (IST)01 Jan 2020
Happy New Year 2020: आने वाले साल की दें अपनों को बहुत सारी शुभकामनाएं

नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान रहे ईश्वर
यही दुआ करता है आपका चाहनेवाला

10:31 (IST)01 Jan 2020
नए साल की दें अपनों को ढेर सारी शुभकामनाएं

नव वर्ष की पावन बेला पर है यही शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष

09:51 (IST)01 Jan 2020
New Year 2020 Wishes: दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर मैसेज दें शुभकामनाएं

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
नव वर्ष की पहली सुबह खुशियां अनेक लाएगी

09:23 (IST)01 Jan 2020
Happy New year 2020: नया साल आने की खुशी में अपनों को दें बधाई

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2019 मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

08:59 (IST)01 Jan 2020
Happy New Year 2020 Wishes: नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार

08:21 (IST)01 Jan 2020
नए साल की शुभकामनाएं दोस्तों से भी शेयर करें

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार

Happy New Year 2020

07:48 (IST)01 Jan 2020
नए साल की नई सुबह आप सभी को बहुत बहुत मुबारक

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई

नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई।

07:15 (IST)01 Jan 2020
नए साल 2020 की शुभकामनाएं


खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवारे ना रहें
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए
Happy New Year 2020

07:11 (IST)01 Jan 2020
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं... हैप्पी न्यू ईयर 2020

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार

Payy New Year