Happy New Year 2020 Whatsapp Wishes Images, Quotes, Status, Shayari, Photos, Pics: नया साल सबसे पुरानी छुट्टियों में से एक है और अभी भी मनाया जाता है, लेकिन समय के साथ उत्सव की सही तारीख और प्रकृति बदल गई है। यह हजारों साल पहले प्राचीन बेबीलॉन में उत्पन्न हुआ था, वसंत के पहले दिन को ग्यारहवें दिन के त्योहार के रूप में मनाया जाता था। इस समय के दौरान, कई संस्कृतियों ने वर्ष के “पहले” दिन को तय करने के लिए सूर्य और चंद्रमा चक्र का उपयोग किया। ग्रेगोरियन कैलेंडर में 1 जनवरी का दिन भारत में एक प्रतिबंधित अवकाश है।
इस दिन के लिए लोग सीमित संख्या में छुट्टियां ले सकते हैं लेकिन सरकारी कार्यालय और अधिकांश व्यवसाय खुले रहते हैं और सार्वजनिक परिवहन भी उपलब्ध रहते हैं। ज्यादातर लोगों को 1 जनवरी के दिन पार्टी करते हैं और कई बाहर घूमने जाते हैं। इसके अलावा कुछ लोग नए साल को अपनों के लिए और खास बनाने के लिए उन्हें बेहतरीन कार्ड्स, मैसेजेज, कोट्स और शायरी भेजते हैं और आने वाले साल की ढेर सारी शुभकामनाएं भी देते हैं।
1. इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
2. रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मुहोब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2020 सबसे पहले!!
3. भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसालो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।।
सभी सदस्यों को हैप्पी न्यू ईयर 2020
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले पल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
सदा दूर रहे गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न करे विश
इसलिए सोचा क्यों न आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं
नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान रहे ईश्वर
यही दुआ करता है आपका चाहनेवाला
नव वर्ष की पावन बेला पर है यही शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
नव वर्ष की पहली सुबह खुशियां अनेक लाएगी
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2019 मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
आपकी दोस्ती हमें इस क़दर प्यारी है,
जिस तरह बिन पानी के मछली बेचारी है,
अब ना और कुछ ख़्वाहिश है,
बस आप हर साल हमसे जुड़े रहे,
यही आपसे गुज़ारिश है।।
हैप्पी न्यू ईयर 2020
“For last year’s words belong to last year’s language
And next year’s words await another voice.”
Happy New Year 2020
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
हैप्पी न्यू ईयर 2020 सबसे पहले
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
हैप्पी न्यू ईयर 2020