मदर्स डे को हर मां के प्यार, सम्मान और आदर के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन की शुरुआत 1912 में अमेरिका से हुई थी। एना जार्विस नाम की एक अमेरिकन एक्टिविस्ट थीं जो अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं। एना की मां ने शादी नहीं किया था। जब उनकी मां की मौत हुई तो उनकी याद में उन्होंने मदर्स डे मनाना शुरू किया। जिसे बाद में 10 मई को पूरी दुनिया में मनाने की परंपरा शुरू हुई। मदर्स डे के मौके पर हर बच्चा अपनी मां को अलग-अलग तरीके से अपने प्यार को दर्शाता है और उन्हें स्पेशल फील करवाता है। इस साल मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें शानदार और ट्रेडिंग मैसेज भेज सकते हैं और उन्हें विश कर सकते हैं।

1. मेरे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी जिंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।।
मदर्स डे की शुभकामनाएं

2. उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।।
मदर्स डे की शुभकामनाएं

3. तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तो है तू भगवान।।
हैप्पी मदर्स डे

4. हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को।
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।।
हैप्पी मदर्स डे

5. मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुणगान,
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।।
हैप्पी मदर्स डे

6. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं।।
हैप्पी मदर्स डे

7. सर्द की ये पहली हवा मुझको रुला गई
बदन कंपकपाया तो मुझको मां याद आ गई।।
हैप्पी मदर्स डे