इस साल मदर्स डे 12 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा। हर साल इस दिन को लोग मई महीने के दूसरे रविवार को मनाते हैं। यह दिन हर बच्चे के लिए खास होता है क्योंकि इस दिन वग अपनी मां को स्पेशल फील करवाते हैं। आजकल लोग व्यस्त हैं जिसके कारण बच्चों को अपनी मां के लिए समय नहीं मिल पाता है। यह भी एक कारण कि सब इस दिन का इंतजार करते हैं। मदर्स डे के मौके पर सारे बच्चे अपनी मांओं के लिए अच्छे-अच्छे गिफ्ट्स लाते हैं। कुछ केक और मिठाइयों से अपनी मां का मुंह मीठा करते हैं। ता वहीं कुछ अपनी मां के साथ समय बिताते हैं। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो अपनी मां से दूर रहते हैं। वैसे में वह उन्हें अच्छे-अच्छे कोट्स, मैसेज और वॉलपेपर भेजकर विश करते हैं।

Happy Mother’s Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है।।
Happy Mothers Day 2019

Happy Mother’s Day 2019 Wishes Quotes, Status, Messages

 

माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।।
Happy Mothers Day 2019

Your loving nature and your delicate words,
Will always flow through me like a gentle flower.
Make sure this day is your day,
And rule with pure enjoyment and pure love!
Happy Mothers Day 2019

मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो
हमसे भी मुस्काराया न जाए।।
Happy Mothers Day 2019

मां की ममता कौन भूलाए,
कौन भूला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताएं कैसे जी रहे हैं हम,
तू तो बैठी परदेस में,
गले तुझे कैसे लगाएं।
लेकिन भेज रहा है प्यार इस मैसेज में,
तेरा बेटा मेरी मां।।
Happy Mothers Day 2019

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिदंगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।।
Happy Mothers Day 2019

 

Live Blog

Highlights

    15:21 (IST)12 May 2019

    Happy Mother's Day 2019: मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के चेहरे पर लाएं खुशी

    एक हस्ती जो जान है मेरी
    जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
    रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे
    क्योंकि वह कोई और नहीं
    मां है मेरी!
    Happy Mother's Day 2019

    14:45 (IST)12 May 2019

    अपनी मां को करें विश और भेजें कोट्स, मैसेज और SMS

    जिंदगी की पहली Teacher मां,
    जिंदगी की पहली फ्रेंड मां,
    जिंदगी भी मां क्योंकि,
    जिंदगी देने वाली भी मां।।
    Happy Mother's Day 2019

    14:10 (IST)12 May 2019

    मदर्स डे पर अपनी मां को भेजें ये मैसेज और कोट्स

    No one can replace mothers love...
    Happy Mother's Day

    13:21 (IST)12 May 2019

    मदर्स डे पर भेजें अपनी मां को ये शानदार मैसेज

    M” is for the million things she gave me,
    “O” means only that she’s growing old,
    “T” is for the tears she shed to save me,
    “H” is for her heart of purest gold,
    “E” is for her eyes, with love-light shining,
    “R” means right, and right she’ll always be.
    Happy Mothers Day Mom

    13:02 (IST)12 May 2019

    मां को भेजें ये मैसेज और कोट्स और दें आज के दिन की बधाई

    नाम बहुत है, मतलब वही एक है,
    कोई राम बुलाता है, कोई अल्लाह,
    तो कोई "मां"।।
    Happy Mothers Day 2019

    12:43 (IST)12 May 2019

    Happy Mother's Day 2019: मदर्स डे पर करें अपनी मां के लिए कुछ खास, और भेजें ये वॉलपेपर


    12:23 (IST)12 May 2019

    मदर्स डे के मौके पर इन मैसेजेज और कोट्स के जरिए अपनी मां को दें बधाईयां

    My Mother, my friend so dear
    Throughout my life you’re always near
    A tender smile to guide my way
    You’re the sunshine to light my day
    Happy Mother's Day 2019

    12:02 (IST)12 May 2019

    भेजें ये मैसेज और कोट्स और करें अपनी मां को विश

    जब हमें बोलना भी नही आता था,
    तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
    और आज जब हम बोलना सीख गये,
    तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”
    Happy Mother's Day 2019 

    11:44 (IST)12 May 2019

    मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को भेजें ये मैसेज और कोट्स

    Ashk meri ankhon mein jam se gaye hain,
    Kar ke dil pe jabbar mujhe rula do maa.
    Happy Mother's Day 2019

    11:17 (IST)12 May 2019

    अपनी मां को भेजें ये मैसेज, कोट्स और SMS

     कौन-सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती
    सब कुछ मिल जाता है लेकिन "मां" नहीं मिलती
    मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते
    खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती
    Happy Mothers Day 2019

    10:58 (IST)12 May 2019

    Happy Mother's Day 2019: मदर्स डे के मौके पर भेजें अपनी मां को ये मैसेज और वॉलपेपर

    10:29 (IST)12 May 2019

    मदर्स डे पर भेजें अपनी मां को ये मैसेज और कोट्स

    ये जो सख्त रास्तों पे भी आसान सफ़र लगता है
    ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है।।
    Happy Mother's Day 2019

    10:07 (IST)12 May 2019

    मदर्स डे के मौके पर कराएं अपनी मां को खांस महसूस

    अभी ज़िंदा है माँ मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा
    मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है.
    जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
    Happy Mother's Day 2019

    09:43 (IST)12 May 2019

    मदर्स डे पर भेजें अपनी मां को अपने प्यार का पैगाम

    इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
    माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।।
    Happy Mother's Day 2019

    08:46 (IST)12 May 2019
    मदर्स डे पर अपनी मां को कराएं प्यार भरा एहसाह, भेजें ये शुभकामना संदेश

    एक हस्ती है जान मेरी, जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी, रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे, क्योंकि वो कोई और नहीं मां है मेरी। Happy Mother's Day!!!

    08:31 (IST)12 May 2019
    कितनी खास है आपकी मां, इन संदेशों के जरिए कराएं एहसाह

    मां के बिना जिंदगी वीरान होती है, तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है। जिंदगी में मां का होना जरूरी है, मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है। Happy Mother's Day

    08:08 (IST)12 May 2019
    आज मदर्स डे पर अपनी प्यारी मां को इन शुभकामना संदेशों के जरिए करें खुश

    मां तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है। दुनिया की मोहब्बत फिजूल है, मां की हर दुआ कबूल है। ऐ इंसान… मां को नाराज करना तेरी भूल है, मां के कदमों में मिट्टी जन्नत की धूल है। Happy Mother's Day!!!

    07:53 (IST)12 May 2019
    आज मदर्स डे पर अपनी प्यारी मां को इन शुभकामना संदेशों को भेजकर करें विश

    करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी, मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी। खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता, तो मां-बाप की सेवा जमानत बनेगी। Happy Mother's Day!!!

    07:42 (IST)12 May 2019
    मदर्स डे पर ऐसे करें अपनी मां को खुश, भेजें ये शानदार शुभकामना संदेश

    भगवन की भक्ति करने से शायद हमे माँ ना मिले। लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान अवश्य मिलेंगे।। मातृ देवो भव! Happy Mother's Day

    07:32 (IST)12 May 2019
    Happy Mothers Day: आज है मदर्स डे, ऐसे करें अपनी मां को विश

    बंद किस्मत के लिये कोई चाभी नही होती, सुखी के उम्मीदों की कोई डाली नही होती। जो शीश झुकाए माँ-बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नहीं होती। Happy Mothers Day!!!

    07:22 (IST)12 May 2019
    मदर्स डे पर अपनी मां को ये शुभकामना संदेश भेजकर करें विश

    दुनिया की सबसे बहेतरीन चीज क्या होती है, सब कहते है की जान होती है। पर मेरी जान जिसमें बसी है वो, इश्वर का सबसे बहेतरीन सृजन माँ होती है।
    Happy Mothers Day!!!

    07:17 (IST)12 May 2019
    इन संदेशों के जरिए अपनी माँ को दें मातृ-दिवस की शुभकामना

    जब कागज़ पर लिखा मैंने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी.. 'हो गए चारों धाम। Happy Mother's Day!!!

    07:12 (IST)12 May 2019
    Happy Mother's Day 2019: मदर्स डे पर इन शुभकामना संदेशों के जरिए मां को करें खुश

    हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालो साल देखा है माँ को उसके चेहरे पर न थकावट देखी, ना ममता में मिलावट देखी,  Happy Mother's Day!!!