मदर्स डे हर बच्चे के लिए एक खास दिन होता है। इस दिन हर बच्चा अपनी मां को बताता है कि वह उनसे कितना प्यार करता है। वैसे तो मां को अपनी भावनाओं को व्यक्त करना का कोई एक दिन नहीं होता है, लेकिन भागदौड़ की जिंदगी होने के कारण समय नहीं मिल पाता है। इसलिए मदर्स डे पर बच्चे अपनी मां को खास महसूस करवाते हैं। यदि आप अपनी मां से दूर हैं तो आप उन्हें ग्रीटिंग्स, कोट्स, मैसेज और फोटोज भेजकर विश कर सकते हैं। इन मैसेजेज के जरिए आप अपनी मां को बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और उनका ना होना आपके लिए कितनी बड़ी बात है।
Happy Mother’s Day 2019 Wishes Images, Status, Quotes, Messages
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।।
Happy Mother’s Day 2019
Happy Mother’s Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।।
Happy Mother’s Day 2019
I take this opportunity to thank you for your
Immeasurable contribution to my life.
Thank you Mom! And wish you a
Happy Mother’s Day 2019
बस एक करवट ज्यादा ले लू किसी रोज सोते वक्त,
मॉ..!!! आज भी आकर पूछ लेती है बेटा तबियत तो ठीक हैं ना।।
Happy Mother’s Day 2019
सर्द की ये
पहली हवा,मुझको रुला गई
बदन कपकपाया तो,मुझको “माँ” याद आ गई।।
Happy Mother’s Day 2019
My Mother, my friend so dear
Throughout my life, you’re always near
A tender smile to guide my way
You’re the sunshine to light my day
Happy Mother’s Day 2019
मदर्स डे का मौका होता है खास, तो करें अपनी मां को खुश
सख्त राहों में भी
आसान सफर लगता है,
ये मेरी मां की दुआओं का
असर लगता है।।
Happy Mother's Day 2019
आज है मदर्स डे, तो भेजिए अपनी अपनी कुछ ऐसे मैसेज
Soya naheen hon mein sulaa do maa,
Aa jao mujhe lori sunaa do maa..
Happy Mother's Day 2019
इस मदर्स डे को अपनी मां के लिए बनाएं कुछ खास

आज है मदर्स डे और अपनी मां को भेजें ये मैसेज और कोट्स
मेरा अस्तित्व तुझ से ही है मां
तेरी हंसी से मिलती है मुझे ताकत
और तेरा आंसू ही मेरी कमजोरी है
तू कभी नाराज ना होना मुझसे
क्योंकि जिंदगी जीने के लिए
एक तू ही जरूरी है।
Happy Mother's Day 2019
आज है मदर्स डे और इस मौके पर भेजें अपनी मां को मैसेज
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है।।
Happy Mothers Day 2019
Happy Mother's Day 2019: इस मदर्स डे अपनी मां के लिए करें कुछ खास
My Mother, my friend so dear
Throughout my life you’re always near
A tender smile to guide my way
You’re the sunshine to light my day
Happy Mother's Day 2019: इस वॉलपेपर के भेजकर अपनी मां को दें बधाई

Happy Mother's Day 2019: आज है मदर्स डे और इस मौके करें अपनी मां के दिल को खुश
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी…
मुस्कुराया ना जाऐ।।
Happy Mother's Day 2019
Happy Mother's Day 2019: अपनी मां के लिए आज का दिन बनाएं खास और भेजें ये मैसेज
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।।
Happy Mother's Day 2019
Happy Mother's Day 2019: मदर्स डे के मौके पर भेजें मां को कोट्स और मैसेज
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है मां
तब जाकर थोड़ा-सा सुकून पाती है मां
प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है मां
चाहे हम खुशियों में मां को भूल जाएं
जब मुसीबत सिर पर आती है तो याद आती है मां
Happy Mothers Day 2019
Happy Mother's Day 2019: अपनी मां के लिए भेजें ये मैसेज और वॉलपेपर

मां के दिल को करें इन मैसेजेज के जरिए खुश
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर "माँ " अकेली ही काफी है
बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।।
Happy Mothers Day 2019
मां को हर पल दें खुशियां, मदर्ड डे पर भेजें ये संदेश
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफ़ा नहीं होती।।
Happy Mothers Day 2019
अपनी मां के लिए इस खास दिन को बनाएं और खास
बस एक करवट ज्यादा ले लू किसी रोज सोते वक्त,
मॉ..!!! आज भी आकर पूछ लेती है बेटा तबियत तो ठीक हैं ना।।
Happy Mothers Day 2019
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालो साल देखा है मां को उसके चेहरे पर न थकावट देखी, ना ममता में मिलावट देखी। Happy Mother's Day!!!
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालो साल देखा है माँ को, उसके चेहरे पर न थकावट देखी ना ममता में मिलावट देखी। Happy Mother's Day!!!
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, सुबह आँख खुली तो देखा मेरा सर मां के कदमों में था। Happy Mother's Day!!!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं , जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं।
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है, तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है। जिंदगी में मां का होना जरूरी है, मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है। Happy Mother's Day