Happy Makar Sankranti 2025 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: मकर संक्रांति का त्योहार हिंदू धर्म में प्रमुख त्योहारों में से एक है। पंचांग के मुताबिक, सूर्य धनु राशि से निकलकर जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसी दौरान मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। इस साल ये खास तिथि 14 जनवरी को पड़ रही है। यानी मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा।

कब है मकर संक्रांति?

मालूम हो कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा अर्चना का विधान है, साथ ही इस दिन दान करने को बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिसको आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं।

काट ना सके कभी कोई पतंग,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी।
हैप्पी मकर संक्रांति 2025
Happy Makar Sankranti 2025

तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाएं सब संग-संग,
और जमकर उड़ाए पतंग।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
Happy Makar Sankranti 2025

सूरज की नई धूप से महके आपका घर आंगन,
मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे आपकी जिंदगी में नए रंग और नई उमंग।

मकर संक्रांति 2025 की ढेरों बधाई

Makar Sankranti 2025 Hindi Wishes

पतंगों की डोर से बांधें रिश्तों का प्यार,
खुशियां और समृद्धि से सजे आपका संसार,
गुड़-तिल की मिठास से मीठी हो हर बात,
मकर संक्रांति 2025 लाए जीवन में नई सौगात।
Happy Makar Sankranti 2025

तिलकुट की खुशबू,
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको नए साल का पहला त्योहार।
हैप्पी मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti 2025 Hindi Wishes Images