Happy Makar Sankranti 2025 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Messages: आज यानी 14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार (Makar Sankranti 2025 Date) मनाया जा रहा है।
मकर संक्रांति हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन सूर्य देव की पूजा अर्चना के बाद दान करने को बेहद शुभ माना जाता है, ऐसे में मकर संक्रांति पर लोग गरीबों को दान करते हैं, अपने घरों में तिल, गुड़ और उरद दाल के पकवान बनाते हैं, इस दिन आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भरा होता है, साथ ही लोग एक-दूसरे से मिलकर उन्हें इस त्योहार की ढेरों बधाइयां भी देते हैं।
हालांकि, अगर इस बार आप अपनों से मिलने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो सोशल मीडिया के जरिए भी उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां हम इसके लिए खास शुभकामना संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Makar Sankranti 2025 Hindi Wishes: इन संदेशों और तस्वीरों के साथ अपनों को दें मकर संक्रांति 2025 की शुभकामनाएं-
सभी सपने हों साकार, हर बिगड़ी बात बनें,मकर संक्रांति के पर्व पर आपको ढेरों खुशियां मिलें।
मकर संक्रांति 2025 की शुभकामनाएं
दिल में है छायी मस्ती,
मन में भरी है उमंग,
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी,
आसमान में छाया,
मकर संक्रांति का रंग।

मकर संक्रांति का शुभ त्योहारआपके जीवन में लाएं खुशियां अपार,तिल-गुड़ की खुशबू रिश्तों में लाए मिठाससुख-समृद्धि का हो वास, हर अपने हों साथ।
मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई!
सूरज की नई धूप से महके आपका घर आंगन,मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे आपकी जिंदगी में नए रंग और नई उमंग।

आपका जीवन संक्रांति की धूप की तरह रोशन हो, जिसमें ढेर सारी खुशी और प्यार भरा हो।
Happy Makar Sankranti 2025
आज का दिन आपके परिवार में नई खुशियां और उम्मीदें लेकर आए।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
सूर्यदेव का आप पर आशीर्वाद बना रहे। इस साल आपके हर कार्य सफल हो जाएं और जीवन में ढेरों खुशियां आएं।
हैप्पी मकर संक्रांति !
पतंगों की डोर से बांधें रिश्तों का प्यार,खुशियां और समृद्धि से सजे आपका संसार,गुड़-तिल की मिठास से मीठी हो हर बात,मकर संक्रांति 2025 लाए जीवन में नई सौगात।

कोई न काट सके आपकी पतंग,
टूटे न डोर हमारी दोस्ती और विश्वास की
आओ छू लेते हैं इस साल सूरज की किरणें,
जैसे छू लेती है पतंग गहराई आसमान की।
मकर संक्रांति की ढेरों बधाइयां
सूरज की नई धूप से महके आपका घर आंगन,मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे आपकी जिंदगी में नए रंग और नई उमंग।
मकर संक्रांति 2025 की ढेरों बधाई
बासमती चावल हों और उड़द की दाल,घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार।
हैप्पी मकर संक्रांति 2025
मकर संक्रांति का शुभ पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लेकर आएं। ये साल नए अवसरों से भरपूर हो। आप जीवन में खूब तरक्की करें। मकर संक्रांति 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
पतंगों की तरह ऊंचा उड़ता रहे आपका नाम,
खुशियों की मिठास से भरे हर सुबह और शाम,
तिल-गुड़ संग खुशियां बांटें अपनों के साथ,
शुभ हो आपका मकर संक्रांति का त्योहार।
ऊंची पतंग और खुला आकाश,
संक्रांति पर छाए हर्षोल्लास।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं


दिल में है छायी मस्ती, मन में भरी है उमंग,
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी,आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग।
हैप्पी मकर संक्रांति
Happy Makar Sankranti 2025 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Messages LIVE Updates

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं,
देने वाला हजार खुशियां दे आपको।
हैप्पी मकर संक्रांति।।
मूंगफली दी खुशबू ते गुड दी मिठास,
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते अपने दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानू मकर संक्रांति दा त्यौहार।
आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल को धड़कन से पहले,
दोस्तों को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको सबसे पहले,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।
काट न सके कोई पतंग आपकी,टूटे न कभी डोर विश्वास की,छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Makar Sankranti 2025 Wishes, Images, Quotes Live Updates
तिलकुट की खुश्बू,दही-चिवड़ा की बहार,मुबारक हो आपकोनया साल का पहला त्योहार।हैप्पी मकर संक्रांति 2025
खुले आसमान में जमीं से बात न करो,
जी लो जिंदगी खुशी का आस न करो,
हर त्योहार में कम से कम हमें न भूला करो,
फोन से न सही मेसेज से ही संक्रांति विश किया करो!
Happy Makar Sankranti 2025
पतंगों की डोर से बांधें रिश्तों का प्यार,
खुशियां और समृद्धि से सजे आपका संसार,
गुड़-तिल की मिठास से मीठी हो हर बात,
मकर संक्रांति 2025 लाए जीवन में नई सौगात।
Happy Makar Sankranti 2025
बिन सावन बरसात नहीं होती,सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,अब ऐसी आदत हो गई है कि,आपको विश किए बिन किसी,त्योहार की शुरुआत नहीं होती।
चिंटू मुन्नू जल्दी आओ,
तिल्ली के लड्डू गब-गब खाओ,
लूटेंगे खूब पतंग इस बार,
आया है मकर संक्राति का त्योहार।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
Makar Sankranti 2025 Hindi Wishes
जैसा कि ऊपर जिक्र किया गया है, मकर संक्रांति पर तिल के पकवान बनाना और खाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में यहां क्लिक कर पढ़ें- तिल पट्टी कैसे बनती है?