Happy Lohri 2021 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Photos, Pictures: पौष माह के आखिरी दिन सूर्यास्त के बाद लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। पंजाब-हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में लोहड़ी बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। पंजाबी परंपराओं के मुताबिक जनवरी महीने में यानी सर्दियों के अंत में फसलों के बुआई और कटाई का मौसम होता है। लोहड़ी के दिन नई फसल की किसान पूजा करते हैं। यही कारण है कि लोहड़ी को फसल उत्सव के नाम से भी जाना जाता है। इसके साथ ही, अगले दिन मकर संक्रात के साथ ही नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि लोहड़ी का अर्थ है – ल से लकड़ी, ओह यानी सूखे उपले और ड़ी यानी रेवड़ी।
लोहड़ी के सुअवसर पर अपनों से शेयर करें ये खूबसूरत संदेश और दें इस दिन की खास बधाई –
लोहड़ी का प्रकाश,
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे ही हमारे दुखों का अंत हो
हैप्पी लोहड़ी 2021
गन्ने दे रस तों चीनी दी बोरी,
फेर बनी उसतों मीठी-मीठी रेवड़ी,
रल मिल सारे खाइये तिल दे नाल,
ते मनाइये अस्सी खुशियां भरी लोहड़ी
पॉपकॉर्न की खुशबू,
मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार।।
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
पंजाब भंगड़ा दे मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई
हैप्पी लोहड़ी 2021
सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती
और रिश्ते की गर्माहट के साथ…
लोहड़ी 2021 की लख-लख वदाइयां
गन्ने दे रस तों चीनी दी बोरी,
फेर बनी उसतों मीठी-मीठी रेवड़ी,
रल मिल सारे खाइये तिल दे नाल,
ते मनाइये अस्सी खुशियां भरी लोहड़ी
पौष माह के आखिरी दिन सूर्यास्त के बाद लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। पंजाब-हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में लोहड़ी बेहद धूमधाम से मनाया जाता है।
बोल तुम्हे लोहड़ी पे क्या उपहार दूं,
दोस्ती चाहिए या जान दे दूं,
स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दूं,
बस इतने से ही हो जाओ खुश,
या दो चार और गप्पे मार दूं...
हैप्पी लोहड़ी...
फिर आ गयी भांगड़ा के बारी,
लोहड़ी मनाने की करो तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर मुंदरीए जोर से गाओ।।
लोहड़ी की ढेर सारी बधाइयां..
सर्दी की थरथराहट में मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ;
आपको लोहड़ी का त्योहार मुबारक हो प्यार,
दोस्ती और हर रिश्ते की गर्माहट के साथ!
लोहड़ी के दिन देवी की पूजा के अलावा, भगवान श्रीकृष्ण और अग्निदेवता की पूजा होती है।
मूंगफली दी खुशबू ते गुर दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी ख़ुशी ते अपनों का प्यार,
मुबारक होवे तानु लोहड़ी का त्योहार....
पॉपकॉर्न की खुशबू,
मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार।।
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
मैसेज के जरिये पैगाम भेजा है,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है।
हैप्पी लोहड़ी 2021
डे बाय डे तेरी खुशियां हो जाए डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाए सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट और फिट,
दुआ करते हैं कि तेरे लिए
ये लोहड़ी का त्योहार हो सुपर डुपर हिट