Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos, Status: जन्माष्टमी के पर्व में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में हर ओर भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। कान्हा के भक्त उनके जन्मोत्सव की जमकर तैयारियां कर रहे हैं। इसके साथ ही जन्माष्टमी के बधाई संदेश देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share

इसी कड़ी में यहां हम भी आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
पितु मात स्वामी, सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।

गोकुल में उनका निवास,
करते हैं गोपियों के संग रास,
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।

आपकी जन्माष्टमी मंगलदायक हो