Happy Karwa Chauth 2020 Wishes Images, Photos, Status, Pics, Quotes: हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को हर साल करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस बार सुहागिन महिलाओं का ये खास त्योहार 4 नवंबर यानी कल मनाया जाएगा। पति की लंबी उम्र की कामना के साथ शादीशुदा महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं। पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान में इस व्रत को लेकर सुहागिनों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। पर पिछले कुछ सालों में देश के लगभग हर हिस्से में लोग इस त्योहार को मनाते हैं। पूरे दिन बिना खाने-पीने के रहने के बाद शाम को चांद देखने व पूजा करने के बाद व्रती अपना व्रत खोलती हैं।

इस दिन व्रती किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजती हैं, साथ ही परिवार में किसी उत्सव के जैसा माहौल रहता है। करवा चौथ के मौके पर आप भी अपने परिजनों इन संदेशों से शुभकामनाएं दे सकते हैं।

1. व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म में मिले
हमें एक-दूसरे का साथ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई

2. मेहंदी लगाया है हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई

करवा चौथ के खास अवसर पर जीवनसाथी को इन संदेशों से दें शुभकामनाएं

3. सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ 2020

4.आए तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!

ये है करवा चौथ की शाम चांद निकलने का समय, जानिये अपने शहर का हाल

5. करवा चौथ का ये त्योहार आए
और लाए खुशियां हज़ार।
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाएं ये त्योहार।
सलामत रहें आप और आपका परिवार