Happy Karwa Chauth 2019 Wishes Images, Photos, Status, Pics, Jokes, Wallpapers, Quotes: करवा चौथ का व्रत कल यानी 17 अक्टूबर को पूरे उत्तर भारत सहित कई अन्य प्रदेशों में सुहागिन महिलाएं मनाएंगी। पति की लंबी आयु और सुरक्षा के लिए महिलाएं इस बार 14 घंटे निर्जला व्रत रखेंगी। यानी इस दौरान न खाएंगी और न पीएंगी। इसके अलावा शाम को चांद निकलने के बाद ही पूजा करके पति के हाथों से व्रत तोड़ेंगी। इस कठिन व्रत के दौरान ही महिलाएं 16 शृंगार से सजती हैं। आइए पवित्र दिन को शुभकामनाओं के साथ मनाएं। आप हमारी इस खबर के साथ मौजूद विशेज को अपने जानने वालों के बीच शेयर करें…
सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुड़िया खनकती रहे
पैरों की पायल छनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ 2019
Karwa Chauth 2019: Puja Vidhi, Timings, Samagri, Muhurat, Mantra, Vrat Katha, Moon Rise Timings


तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यूं ही बना रहे रिश्ता अपना
खूबसूरत अहसास की तरह.
Happy karwa Chauth 2019
करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोडा सा रूप चुराया है
माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
Happy Karwa Chauth
सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं
Happy Karwa Chauth
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखाता है
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएं दिखता है
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है
Happy karwa Chauth 2019
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे
प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे
Happy karwa Chauth 2019
सात जन्म का साथ मिले
ऐसा जीवन मुझे खास मिले
ना हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले
Happy Karwa Chauth 2019
करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोडा सा रूप चुराया है
Happy Karwa Chauth 2019
जब तक ना देखे चेहरा आप का
ना सफल हो यह त्योहार हमारा
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
Happy Karwa Chauth 2019
अपने हाथों में चुड़ियां सजाएं,माथे पे अपने सिंदुर लगाएं,निकले हर सुहागन चांद के इंतजार में,रब उनकी हर मनोकामना पूरी कर दें।।हैप्पी करवा चौथ 2019
करवा चौथ के दिन को करक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। करवा या करक मिट्टी के पात्र को कहते हैं जिससे चन्द्रमा को जल अर्पण, जो कि अर्घ कहलाता है, किया जाता है। पूजा के दौरान करवा बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसे ब्राह्मण या किसी योग्य महिला को दान में भी दिया जाता है। करवा चौथ दक्षिण भारत की तुलना में उत्तरी भारत में ज्यादा प्रसिद्ध है। करवा चौथ के चार दिन बाद पुत्रों की दीर्घ आयु और समृद्धि के लिए अहोई अष्टमी व्रत किया जाता है।
भूल से कोई भूल हुई हो तो
भूल समझकर भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
कहीं हमें ना भूल जाना
करवा चौथ की शुभकामनाएं
चांद की रोशनी यह पैगाम लाई
करवाचौथ पर सबके मन में खुशियां छाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं
अपने हाथों में चुड़ियां सजाएं,
माथे पे अपने सिंदुर लगाएं,
निकले हर सुहागन चांद के इंतजार में,
रब उनकी हर मनोकामना पूरी कर दें।।
हैप्पी करवा चौथ 2019
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
आज सजी हूं दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तुम,
कब गले लगाओगे
करवा चौथ की शुभकामनाएं