Happy International Yoga Day 2018 Wishes Images, Quotes, SMS, Messages, Pics, Wallpaper, Status, Photo, Pictures in Hindi, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018: 21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को मनाया गया था। इस साल भारत समेत कई देश 4th इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। योग का इतिहास करीब 5000 वर्ष पुराना है। राजयोग के अंतर्गत महिर्ष पतंजलि योग केवल आसन और प्राणायाम ही नहीं होता बल्कि ‘यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि’ इन अंगों से योग पूर्ण होता है, जिन्हें अष्टांग कहा जाता है। इस दिन लोगों को योग के महत्व का बताते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। रोजाना योग आसनों के नियमित अभ्यास से खुद को फिट रखा जा सकता है। योग से मानसिक और आत्म शांति की प्राप्ति होती है। यह शरीर को लचीला और मजबूत बनाता है। इसके नियमित अभ्यास से शरीर को कई तरह के रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता शक्ति मिलती है और तनाव दूर होता है।
21 जून का दिन पूरे वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। इस दिन सूर्य धरती की दृष्टि से उत्तर से दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है। इसलिए करीब 177 से अधिक देश इस दिन योग करते हैं। बता दें कि 11 दिसंबर 2014, को यूनाइटेड नेशंस की आम सभा ने भारत द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में घोषित कर दिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर से योगा की तस्वीरें सामने आती हैं और फेसबुक, व्हॉट्सअप के जरिए लोग अपने करीबियों को योग करने के लिए जागरूक करते हैं। आप भी इन फेसबुक स्टेटस और व्हॉट्सअप मैसेजेज के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
सफलता तीन चीज से मापी जाती है,
धन, यश-मान-नाम और मन का चैन,
धन और नाम पाना आसान है,
मन की शांति केवल योग से मिलती है।
योग, जीवन का वह दर्शन है,
जो मनुष्य को आत्मा से जोड़ता है।
योग धर्म नहीं, एक विज्ञान है,
शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान।
खराब स्वास्थ्य डर पैदा करता है,
उचित योग वह डर दूर करता है।