Happy Independence Day 2023 Hindi Wishes Quotes, Images: स्वतंत्रता दिवस 2023: भारत मंगलवार को 15 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ये दिन भारत के लोगों के लिए बेहद खास है। इस दिन भारत को लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी करने के बाद उनके जुल्म और सितम से आजादी मिली थी। आजादी के इस जश्न को पूरा देश खुशी के साथ झूम कर मनाता है। इस दिन को मनाने के लिए बच्चे स्कूल और कॉलेज में देश भक्ति के भाषण और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं।
आजादी के जश्न में स्कूलों और कॉलेज में तिरंगा फहराया जाता है और इस दिन को ज़ोर शोर से मनाया जाता है। तीन रंग का तिरंगा हर घर में मौजूद रहे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है। स्वतंत्रा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वो ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी पसंदीदा तस्वीर अपलोड करें जिसके लिंक मोबाइल पर भी शेयर किए जा रहे हैं।
इस साल स्वतंत्रता दिवस 2023 की थीम “राष्ट्र पहले, हमेशा पहले” है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बच्चे और युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। लड़कियां तिरंगे कपड़े पहनती है, झंडे के तिरंगे रंग की चूड़ियां और लिबास पहन कर आजादी के इस जश्न में शिरकत करती हैं। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए युवा अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को देश भक्ति के मैसेज, शायरी, कोट्स, नारों, वॉलपेपर, स्टेट्स भेजते हैं और आजादी की मुबारकबाद देते हैं। आइए हम भी आपको कुछ मैसेज के बारे में बताते हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
तिरंगा ही आन है
तिरंगा ही शान है
तिरंगा ही हम हिंदुस्तानियों की पहचान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है,
हैं दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं,
तू पढ़ ले कुरान
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

है मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाएं
सारा हिन्दुस्तान
जय हिन्द, जय भारत

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है।

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।

ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।