Happy Holi 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Shayari, Greetings: हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा। गौरतलब है कि हिंदू धर्म मे ये पर्व बेहद लोकप्रिय है। इतना ही नहीं, होली को साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है। इस दिन लोग तमाम गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं, साथ ही अपने करीबियों संग जमकर एंजॉय करते हैं। हालांकि, क्योंकि किसी भी त्योहार का मजा उसकी बधाई के बिना अधूरा है, ऐसे में इस पर्व की शुरुआत भी लोग सबसे पहले अपनों को ढेरों बधाइयां देकर ही करते हैं।

हम भी आपके लिए यहां होली के कुछ चुनिंदा बधाई संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें रंगों के त्याहोर की बधाई खास अंदाज में दे सकते हैं।

होली के मौके पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, राधा-कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

होली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ स्नेह और प्यार,
ये ही मौका है अपनों को गले लगाने का,
हाथों में रंग-गुलाल लेकर हो जाओ तैयार।

Happy Holi 2024

आपके जीवन में हो रंगों की भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है मेरी ईश्वर से इस बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से मेरे यार।

Happy Holi