रंगों का त्योहार होली अपने मस्तमौला अंदाज और हुड़दंगई के लिए जाना जाता है। रंगों के इस त्योहार में हर रंग के लोगों को हर तरह से खुशिया मनाने का मौका मिलता है। हर रंग का मतलब होली में सारे रंग के लोगों का अपने सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक हो जाना है। हर रंग मतलब सब तरह के लोग एक रंग में समावेश हो जाते हैं। इसलिए होली में हुड़दंगई को भी माफी मिल जाती है। होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है।
होली रंगों के साथ हंसी-खुशी मनाने का त्योहार है। होली में अगर दोस्तों का साथ नहीं मिले तो होली का कोई मतलब नहीं है। होली का असली आनंद दोस्तों के साथ ही है। होली में अपने दोस्तों को घर बुलाने या उनके घर जाकर होली खेलने की परंपरा है। ऐसे में अपने दोस्तों को विश करने के लिए मैसेज सबसे अच्छा माध्यम है। यदि आप भी अपने दोस्तों को होली की विश करना चाहते हैं तो अभी से इन सुंदर मैसेज को याद कर लीजिए और अपने दोस्तों को भेजना शुरु कर दीजिए।

होली के इस पावन अवसर पर आपके जीवन में नई उमंग और प्रसन्नता का संदेश हो।
रंगों का यह त्योहार आपके जीवन को सजाए और आपकी खुशियों को दोगुना करे।
रंग बरसे, खुशियों का त्योहार,
होली की आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ये समय आया है होली के रंगों के साथ जिंदगी के जश्न और उत्साह मनाने का।
लॉट्स ऑफ लव हैप्पी होली!
जीवन को रंगों की तरह ही खूबसूरत दिखने वाला बनाने का प्रयास करें,
जिसके लिए आपका खुश रहना अनिवार्य है।
आपको होली की शुभकामनाएं!

गुझिया की महक आने से पहले, रंगों में रंग ने से पहले,
होली के नशे में डूबने से पहले,
हम आपसे कहते है Happy Holi सबसे पहले।
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार।
ये है मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
होली की हार्दिक शुभकामनाए
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली!
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक हैप्पी होली!
होली की शुभकामनाएं !


आज प्रकृति ने अपनी दोनों बाहें खोली हैं, बुरा न मान यार ये पर्व हमारा होली है।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,झूम रहा है सारा संसार,खुशियों की आई है बहार अपार,होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

होली आपके विचार स्वतंत्र रखे, आप होली पर मीठे पकवान चखें।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रंगों का यह त्योहार खुशियां और उल्लास लेकर आता है।
इस दिन सिर्फ रंग नहीं खेला जाता बल्कि गिले-शिकवे भूलकर दुश्मन भी गले मिलते हैं
होली के इस अद्भुत दिन की आपको बधाई
हर रंग में आपके जीवन का हर सपना साकार हो, और हर मुश्किल आसान हो।
होली के इस अद्भुत दिन पर आपकी जिंदगी में खुशियों की बारिश हो।
होली के इस मौके पर आपको खुशियां और प्यार की सबसे गहरी शुभकामनाएं।
रंगों की इस बारिश के साथ, आपकी जिंदगी को सजाएं और खुशियों से भर दे।

होली के रंगों के साथ घुल-मिलकर आपके दरवाजे पर बस अब खुशियां दस्तक दें।आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
रंग-बिरंगी होली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
इस खुशी के मौके पर आपके जीवन में खुशियां हमेशा बनी रहें।
होली के इस पावन दिन पर,
आपके जीवन में सदा खुशियों की बरसात हो,
आप आगे की सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहें।
रंगों की इस खूबसूरत दुनिया में आपका जीवन सदा रंगीन और खुशहाली से भरा रहे।
होली के इस खास मौके पर, आपको और आपके परिवार को ढेरों खुशियां मिलें।
होली की हार्दिक शुखुशियों के रंग से भरी हो आपकी जिंदगी, और आप हमेशा हंसते रहे। होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
रंगों की इस खूबसूरत दुनिया में,
आपका जीवन सदा रंगीन और खुशहाली से भरा रहे।
रंगों का त्योहार है आया,
होली का दिन है आया,
सबको रंगों में नहाने की बधाई हो
खुशियों के रंग से भरी हो आपकी जिंदगी,
होली के इस त्योहार पर खुशियों से भरा हो आपका दिन।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। होली रंगों के साथ हंसी-खुशी मनाने का त्योहार है।