हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हर साल हनुमान जयंती होता है। चैत्र पूर्णिमा के दिन राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस साल हनुमान जयंती 08 अप्रैल 2020 बुधवार को है। हनुमान जी को आंजनाय, केसरीनंदन और बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है। हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का देवता माना जाता है। लोगों का ऐसा मानना है कि हनुमान जी अपने भक्तों की भक्ति पर जल्द ही प्रसन्न होते हैं। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज और कोट्स भेजते हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी देते हैं।

Happy Hanuman Jayanti 2020 Wishes Images, SMS, Messages, Status, Photos, Pictures, Pics:

1. राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम

Happy Hanuman Jayanti 2020: Wishes, Images, Status, Quotes, Photos, Pics, Messages, Wallpapers

2. दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं,
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।

3. करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

4. हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान।।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

5. करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Live Blog

14:35 (IST)08 Apr 2020
Hanuman Jayanti 2020: जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई

हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई 

13:52 (IST)08 Apr 2020
दोस्तों से शेयर करें हनुमान जयंती कोट्स

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और दिमाग थोडा गरम है
बस बाकी सब मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है 

13:23 (IST)08 Apr 2020
हनुमान जयंती की बधाई

जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है
गद्दाधारी जिनकी शान है
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो वीर हनुमान है
जय श्रीराम जय हनुमान है |
हनुमान जयंती की बधाई

12:43 (IST)08 Apr 2020
Hanuman Jayanti 2020: वाट्सएप के जरिए अपनों को भेजें ये मैसेज

सब सुख लाये तुम्हरी सरण
तुम रक्षक काहू को डरना
आपनतेज सम्हारो आपे
तीनो लोक हांक ते कापे
Shubh Hanuman Jayanti 2020

12:24 (IST)08 Apr 2020
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

शंकर सुमन केसरी नन्दन,
तेज प्रताप महा जग वन्दन,
पवनतनय संकट हरन,
मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित,
हृदय बसहु सुर भूप
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

11:55 (IST)08 Apr 2020
हनुमान जयंती पर शेयर करें ये मैसेज

आजु सुरन्ह मोहि दीन्ह अहारा।
सुनत बचन कह पवनकुमारा॥
राम काजु करि फिरि मैं आवौं।
सीता कइ सुधि प्रभुहि सुनावौं॥

भावार्थ: आज देवताओं ने मुझे भोजन दिया है। यह वचन सुनकर पवनकुमार हनुमान् जी ने कहा- श्री रामजी का कार्य करके मैं लौट आऊँ और सीताजी की खबर प्रभु को सुना दूँ.

11:22 (IST)08 Apr 2020
Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती पर अपनों से शेयर करें ये मैसेज

जलनिधि रघुपति दूत बिचारी,
तैं मैनाक होहि श्रम हारी॥

भावार्थ: समुद्र ने उन्हें श्री रघुनाथजी का दूत समझकर मैनाक पर्वत से कहा कि हे मैनाक! तू इनकी थकावट दूर करने वाला हो (अर्थात् अपने ऊपर इन्हें विश्राम दे)

11:03 (IST)08 Apr 2020
Hanuman Jayanti 2020 Wishes: हनुमान जयंती पर शेयर करें ये मैसेज

सिंधु तीर एक भूधर सुंदर,
कौतुक कूदि चढ़ेउ ता ऊपर॥
बार-बार रघुबीर सँभारी,
तरकेउ पवनतनय बल भारी ॥

भावार्थ: समुद्र के तीर पर एक सुंदर पर्वत था। हनुमान जी खेल से ही (अनायास ही) कूदकर उसके ऊपर जा चढ़े और बार-बार श्री रघुवीर का स्मरण करके अत्यंत बलवान् हनुमान् जी उस पर से बड़े वेग से उछले.

10:43 (IST)08 Apr 2020
Hanuman Jayanti 2020: अपनों को भेजकर ये मैसेज बोलें हैप्पी हनुमान जयंती

पहने लाल लंगोटा
हाथ में है घोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हैप्पी हनुमान जयंती 2020

10:18 (IST)08 Apr 2020
Hanuman Jayanti 2020 Wishes: दोस्तों से शेयर करें ये मैसेज

जब लगि आवौं सीतहि देखी,
होइहि काजु मोहि हरष बिसेषी॥
यह कहि नाइ सबन्हि कहुँ माथा,
चलेउ हरषि हियँ धरि रघुनाथा ॥

भावार्थ: जब तक मैं सीताजी को देखकर (लौट) न आऊँ। काम अवश्य होगा, क्योंकि मुझे बहुत ही हर्ष हो रहा है। यह कहकर और सबको मस्तक नवाकर तथा हृदय में श्री रघुनाथजी को धारण करके हनुमान जी हर्षित होकर चले।

09:52 (IST)08 Apr 2020
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

09:31 (IST)08 Apr 2020
Hanuman Jayanti 2020: दोस्तों को दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

09:04 (IST)08 Apr 2020
Happy Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

08:38 (IST)08 Apr 2020
Happy Hanuman Jayanti 2020: इस संदेश के साथ दें हनुमान जयंती की बधाई

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन
दुःख-भंजन और निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।

08:14 (IST)08 Apr 2020
Happy Hanuman Jayanti 2020: अपनों को दें ये संदेश

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

07:52 (IST)08 Apr 2020
Happy Hanuman Jayanti 2020: मंदिर जाकर नहीं, घर पर ही करें पूजन

पवनपुत्र हनुमान के जन्मोत्सव पर सभी भक्‍तजन घर में ही पूजन आदि करें। इस समय वैश्विक महामारी के कारण देश भर के सभी मंदिर बंद है। ऐसी स्थिति में घर में हनुमानजी की पूजा करें। दीपक जलाकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें। भक्‍तों को किसी भी मंदिर जाने की कतई आवश्‍यकता नहीं है।

07:31 (IST)08 Apr 2020
17 वर्षों के बाद बना है ऐसा योग

पिछले साल हनुमान जयंती पर गुरु और शनि की युति धनु राशि में थी, लेकिन इस साल मकर राशि में गुरु, शनि के साथ ही मंगल भी स्थित है। मंगल के उच्च राशि में रहते हुए हनुमान जयंती का ऐेसा योग 17 वर्ष बाद बना है। इससे पहले 16 अप्रैल वर्ष 2003 में उच्च के मंगल के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया था।

07:15 (IST)08 Apr 2020
प्रभु हनुमान के नाम का करें जाप

प्रभु मुझ पर दया करना,
मैं तो आया हूं शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत,
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

06:56 (IST)08 Apr 2020
हनुमान जी के नाम का करें 108 बार जाप

हनुमान जी के नाम का प्रतिदिन सुबह स्नान-ध्यान के बाद 108 बार जप करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। 

06:08 (IST)08 Apr 2020
ऊंश्री हनुमते नम: का पाठ करें, शुभ होगा

ऊं नमो हनुमते शोभिताननाय यशोअलंकृताय अंजनी गर्भसुताय श्रीराम लक्ष्मणानंदाय कपिसैन्य प्रकाशन पर्वतोपाटनाय सुग्रीव साह्यकरण परोच्चाटन कुमार ब्रह्मचर्य गंभीर शब्दोदय हृीम सर्वदुष्ट ग्रह निवारणाय स्वाहा।

05:40 (IST)08 Apr 2020
प्रियजनों को बताएं यह संदेश

जिन्होंने हनुमान जी के दरबार में लगाई अर्जी, हनुमान जी ने पूरी कर दी उसकी मर्जी।

04:17 (IST)08 Apr 2020
हनुमान जयंती पर सबको दें यह संदेश

जिसने लगाया हनुमतलाल का ध्यान उसका कोई नहीं कर सका नुकसान।

02:36 (IST)08 Apr 2020
अपनों को भेजें यह संदेश

हनुमान जी की शरण में आओ नहीं रहेगा कोई कष्ट, उनकी पूजा करने से हो जाता है दुख नष्ट।

00:42 (IST)08 Apr 2020
हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं

00:20 (IST)08 Apr 2020
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं

साधुजन के साथ हूं, मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं

23:59 (IST)07 Apr 2020
Hanuman Jayanti 2020: अपनों को दें बेहतरीन मैसेज के जरिए शुभकामनाएं

राम का हूं भक्त, मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं, मैं दुर्जनों का काल हूं।

23:21 (IST)07 Apr 2020
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान।।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

22:48 (IST)07 Apr 2020
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम

राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम

22:02 (IST)07 Apr 2020
संकट मोचन वो हनुमान है

जिनको श्रीराम का वरदान है,

गदा धारी जिनकी शान है,

बजरंगी जिनकी पहचान है,

संकट मोचन वो हनुमान है

21:34 (IST)07 Apr 2020
हे महा वीर हनुमान

चरण शरण में आयें के,

धरु तिहारो ध्यान,

संकट से रक्षा करो,

हे महा वीर हनुमान

21:02 (IST)07 Apr 2020
सब के राम तपस्वी राजा

सब के राम तपस्वी राजा, 

तिनके काज सकल तुम साजा, 

और मनोरथ जो कोई लावै, 

सोई अमित जीवन फल पावै।

20:42 (IST)07 Apr 2020
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा

कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा, 

कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा, 

जिस घर होता राम-नाम का जाप है, 

वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है।

20:23 (IST)07 Apr 2020
सब तेरे गुण गाते हैं...

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, 

हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन, 

इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, 

नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं

20:07 (IST)07 Apr 2020
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, 

करते तुमभक्तों के सपने पूरे, 

माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, 

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

19:43 (IST)07 Apr 2020
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,

तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,

करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन

19:34 (IST)07 Apr 2020
जिस घर होता राम-नाम का जाप है

कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा

कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा

जिस घर होता राम-नाम का जाप है

वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है

19:23 (IST)07 Apr 2020
पैरों में बांधे घुंघरू नाचे हनुमाना

पैरों में बांधे घुंघरू नाचे हनुमाना, 

कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना, 

जहां भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का, 

वहीं लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का

19:10 (IST)07 Apr 2020
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल

तुमसे आंख मिलाएं किसकी है मजाल

सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल

मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।

18:58 (IST)07 Apr 2020
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी

18:45 (IST)07 Apr 2020
हनुमान जयंती की बधाई

पहनें लाल लंगोटा, हाथ में है सोटा, 

दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।