Good Friday Wishes Images Quotes Messages, Status, Photos, Pics, Shayari, HD Wallpaper: आज यानी 29 मार्च को देश और दुनिया में गुड फ्राईडे मनाया जा रहा है। ईसाई धर्म के लोगों के लिए ये दिन बेहद खास है। ये वहीं दिन है जब उनके धर्म गुरु प्रभु यीशु को यहूदी समुदाय के लोगों ने सूली पर चढ़ा दिया था। आज का दिन शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन ईसाई धर्म के लोग चर्च में जाकर अपने प्रभु ईसा मसीह को याद करते हैं, उनके त्याग और बलिदान को याद करते हैं, उनके बताए गए संदेश को अपनी जिंदगी में शामिल करने का निश्चय करते हैं।
कई ईसाई देशों जैसे ब्राजील,कनाडा, फिलीपींस, मैक्सिको, वेनेजुएला,चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका,पेरू,कैरेबियाई देश, जर्मनी, माल्टा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ग्रेट ब्रिटेन में इस दिन को खास तौर पर परंपरागत रूप से मनाया जाता है।
गुड फ्राइडे को नेशनल हॉलिडे के रूप में मनाया जाता है। भारत में रहने वाले ईसाई धर्म के लोग इस दिन मातम मनाते हैं। चर्च में काले कपड़े पहनकर जाते हैं वहां रोते हैं और ईसा मसीह को याद करते हैं। आप भी आज के दिन ईसा मसीह के बलिदान और परोपकारों को याद करना चाहते हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहते हैं तो कुछ खास मैसेज के जरिए भेजें ईसा मसीह का पैगाम।

कैसे कह दूं कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई…
गुड फ्राइडे 2024

प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए प्यारे फूल हैं हम

ईसा मसीह ने संदेश दिया था कि अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों में दान करो।
स्वर्ग का खजाना मिलेगा।

ईसा मसीह ने संदेश दिया कि एक-दूसरे की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।
दूसरों की मदद करो ईश्वर तुम्हारी मदद करेगा।
मन से स्वार्थ और लालच की भावना निकालकर प्रेम करों।

एक-दूसरे से प्रेम करो।
जैसा प्रेम मैंने तुमसे किया है
वैसा प्रेम सबसे करो।