Happy Friendship Day 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Photos: फ्रेंडशिप डे की शुरुआत साल 1935 में अमेरिका से हुई थी। कहा जाता है कि इसी साल एक शख्स ने अपने दोस्त के जाने के ग़म में आत्महत्या कर लिया था, इसके बाद अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इस साल दोस्ती का यह त्योहार 2 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन रविवार भी है, यानी सेलिब्रेशन की दो वजह।
Happy Friendship Day 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Pics:
इस दिन दोस्त एक-दूसरे को गिफ्ट्स, कार्ड्स और फ्रेंडशिप बैंड देते हैं और वादा करते हैं कि आगे भी वे इसी तरह अपनी दोस्ती निभाएंगे। बता दें कि फ्रेंडशिप डे की शुरुआत अमेरिका से हुई लेकिन धीरे-धीरे यूरोप और एशिया के तमाम देशों ने इसे अपना लिया और आगे बढ़ाया। इस साल फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने दोस्तों को गिफ्ट्स के साथ-साथ कोट्स और मैसेजेज भेजकर विश कर सकते हैं। यहां से लें ट्रेंडिंग कोट्स-
Happy Friendship Day 2020 Wishes Images, Messages, Status, Photos, Quotes:
1. क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
ना ये रिश्ता खून के रिवाज से बंधा,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
2. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
3. दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4. हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नए ग़म देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें,
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Highlights
सच्चे मित्र उन्ही को मिलते है जो दूसरों के दुख में दुखी होते और हाथ बंटाते है।
Happy Friendship Day 2020
जिनकी वजह से मैं आज हूं,
आज उन्ही का दिन है
Happy Friendship Day 2020
किसी ने पूछा "इत्र" और "मित्र" में क्या फर्क हैं? मैंने कहा, माहौल महका दे वह इत्र, जीवन महका दे वो मित्र।
Happy Friendship day 2020
प्यार की कमी को पहचानते है हम,
दुनिया के गमों को भी जानते है हम।
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते है हम।
Happy Friendship Day
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे।
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों।
Happy Friendship Day 2020
किताब-ए-दिल का कोई भी सफा खाली नहीं होता,
दोस्त वहां भी हाल पढ़ लेते हैं, जहां कुछ लिखा नहीं होता
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं
कभी दिल की कमजोरी बनकर रह जाती है,
कभी वक़्त की मजबूरी बनकर रह जाती है
ये दोस्ती वो WATER है,
जितना पियो प्यास अधूरी रह जाती है !!!
Happy Friendship Day
दोस्ती के वादों को यूं ही निभाते रहेंगे,
हम हर वक्त आपको सताते-मनाते रहेंगे,
मर भी जाएं तो क्या ग़म है, हम आंसू बनकर आपकी आंखों में आते रहेंगे !!!
Happy Friendship Day
दोस्ती भी क्या गजब चीज होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते हैं जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो कि जिंदगी उनके बिलकुल करीब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
ख़ुशी का पल हो तुम्हारे लिए,
बहारों का गुलदस्ता हो तुम्हारे लिए,
कामयाबी की मंज़िल हो तुम्हारे लिए,
बस एक प्यारा सा दोस्त बनके रहना हमारे लिए !!!
Happy Friendship Day
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कुछ मांग कर तो देख हमसे दोस्त,
होठों में हंसी और हथेली पे जान होगी !!!
Happy Friendship Day
सुना है असर है हमारी बातों में,
वरना लोग भूल जाते हैं दो-चार मुलाक़ातों में,
आप हमें भुलाकर कहां जाएंगे,
आपकी दोस्ती की लकीर है हमारे हाथों में !!!
Happy Friendship Day
तूफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहां में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी,
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से प्यारे भी मिल जाते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे