Happy Friendship Day 2020 Wishes Images, Messages, Status, Photos, Quotes: इस साल फ्रेंडशिप डे 2 अगस्त को मनाया जा रहा है। कहा जाता है साल 1935 में अमेरिका में एक शख़्स ने आत्महत्या कर ली। वजह थी उसके दोस्त का दुनिया को अलविदा कहना। इसके बाद अमेरिकी सरकार ने उस दिन से अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मानने का निर्णय लिया। फिर धीरे-धीरे दूसरे देशों में भी इसे मनाया जाने लगा। वैसे तो फ्रेंडशिप डे पश्चिमी देशों से शुरू हुआ, लेकिन भारत में भी ये पिछले कुछ सालों से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।

Happy Friendship Day 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Pics:

फ्रेंडशिप डे एक ऐसे रिश्ते का प्रतीक है, जो दुनिया के सबसे पवित्र और मजबूत रिश्तों में से एक माना जाता है। इस दिन ग्रीटिंग कार्ड,  बैंड, फ्लॉवर के अलावा लोग सोशल मीडिया और फोन के जरिए एक दूसरे को बधाई देते हैं और आजीवन सच्ची मित्रता निभाने का वचन लेते हैं। इस साल फ्रेंडशिप डे विश करने के लिए आप यहां ये लें सकते हैं बेहतरीन और ट्रेंडिंग कोट्स-

Happy Friendship Day 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Photos:

1. कुछ सालों बाद न जाने क्‍या समां होगा
न जाने कौन दोस्‍त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

2. दोस्‍ती तो सिर्फ इत्तेफ़ाक़ है
ये तो दिलों की मुलाकात है
दोस्‍ती नहीं देखती दिन है या रात है
ये तो डेरी मिल्‍क की मिठास..
और पानी पूरी सा तीखा है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

3. दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बिना वजह न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

4. दोस्त वो होता है
जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए
जब आप अकेले हों तो बात करे
जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बने,
और जब आप उदास हों तो आपको हंसाए।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Live Blog

12:58 (IST)02 Aug 2020
Happy Friendship Day 2020 Quotes: फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं

आइने और परछाई के जैसे मित्र रखो, क्योंकि आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती

Happy Friendship Day 2020

12:40 (IST)02 Aug 2020
Happy Friendship Day 2020 Quotes: फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं

खता मत गिन दोस्ती में,

कि किसने क्या गुनाह किया।

दोस्ती तो एक नशा है,

जो तूने भी किया और मैंने भी किया।

Happy Friendship Day

12:24 (IST)02 Aug 2020
Happy Friendship Day 2020 Quotes: फ्रेंडशिप डे पर करें अपनों को विश

100 दोस्त बनाना कोई चमत्कार नहीं है। चमत्कार एक ऐसा दोस्त बनाना है जो सैकड़ों के खिलाफ आपके साथ खड़ा हो।

Happy Friendship Day

11:44 (IST)02 Aug 2020
Friendship Day 2020 Wishes Images: दोस्त को जरूर करें विश

दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,

दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है।

रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,

क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।

Happy Friendship Day 2020

11:14 (IST)02 Aug 2020
Happy Friendship Day 2020 Messages: दोस्तों को भेजें ये मैसेज और कोट्स

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,

पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं।

हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,

कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

10:39 (IST)02 Aug 2020
Friendship Day 2020 Wishes: मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे। -अल्बर्ट हब्बार्ड

10:03 (IST)02 Aug 2020
Happy Friendship Day 2020 Messages: कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी...

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,

मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,

कुछ मांग कर तो देख हमसे दोस्‍त,

होठों में हंसी और हथेली पे जान होगी !!!

Happy Friendship Day

09:37 (IST)02 Aug 2020
Friendship Day 2020 Wishes: दोस्‍त एक ऐसा 'चोर' होता है जो...

दोस्‍त एक ऐसा 'चोर' होता है जो,

आंखों से आंसू, चेहरे से परेशानी

दिल से मायूसी, ज़‍िंदगी से दुख

और हाथों की लकीरों से मौत

तक को चुरा लेता है !!!

Happy Friendship Day

09:01 (IST)02 Aug 2020
Happy Friendship Day 2020: दोस्तों को भेजकर ये मैसेज करें विश

सबसे अलग, सबसे प्‍यारे हो आप,

तारीफ पूरी न हो इतने प्‍यारे हो आप,

आज पता चला ये ज़माना क्‍यों जलता है आपसे,

क्‍योंकि फ्रेंड तो आखिर हमारे हो आप !!!

Happy Friendship Day

08:30 (IST)02 Aug 2020
Friendship Day 2020 Messages: मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा....

जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा।

ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना....

वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

08:02 (IST)02 Aug 2020
Friendship Day 2020 Wishes: दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी....

तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं

जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं

दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी

कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

07:41 (IST)02 Aug 2020
Friendship Day 2020 Wishes Images: दोस्त को जरूर करें विश

जिसे दिल की 'कलम' और भरोसे की 'इंक' कहते हैं,

जिसे लम्‍हों की 'क‍िताब' और यादों का 'कवर' कहते हैं,

यही वो 'सब्‍जेक्‍ट' है जिसे लोग दोस्‍ती कहते हैं !!!

Happy Friendship Day

07:22 (IST)02 Aug 2020
Happy Friendship Day 2020 Quotes: फ्रेंडशिप डे पर करें अपनों को विश

कभी दिल की कमजोरी बनकर रह जाती है,

कभी वक्‍़त की मजबूरी बनकर रह जाती है

ये दोस्‍ती वो  WATER है,

जितना पियो प्‍यास अधूरी रह जाती है !!!

Happy Friendship Day

07:08 (IST)02 Aug 2020
Friendship Day 2020 Wishes: मर भी जाएं तो क्‍या ग़म है....

दोस्‍ती के वादों को यूं ही निभाते रहेंगे,

हम हर वक्‍त आपको सताते-मनाते रहेंगे,

मर भी जाएं तो क्‍या ग़म है,

हम आंसू बनकर आपकी आंखों में आते रहेंगे !!!

Happy Friendship Day

07:07 (IST)02 Aug 2020
Friendship Day 2020 Wishes: दोस्तों को भेजें ये मैसेज और दें बधाई

ज़‍िंदगी एक रेलवे स्‍टेशन की तरह है,

प्‍यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,

पर दोस्‍ती इंक्‍वायरी काउंटर है,

जो हमेशा कहती है, MAY I HELP U !!!

Happy Friendship Day