Friendship Day 2019: हर इंसान के लिए दोस्ती अहम होता है और दोस्त ऐसा होता है जिससे आप अपने दिल की बात कह सकते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर फ्रेंडशिप (Friendship) क्यों सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) अगस्त (4 August) के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस दिन को मनाना सबसे पहले पश्चिमी देशों में शुरू हुआ था। लेकिन भारत में इस दिन को सेलिब्रेट करना कुछ सालों पहले शुरू हुआ था।
1935 में फ्रेंडशिप डे की शुरूआत हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था जिसके कारण उसके दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी। इसी वजह से इस दिन को लोग फ्रेंडशिप डे की तरह मनाने लगे। यूरोप और एशिया वालों ने इस दिन को मनाने की प्रथा को आगे बढ़ाया और हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाना शुरू किया।
फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए यूनाइटेड नेशन्स को 30 जुलाई का दिन रखने की आदेश दी। यूनाइटेड नेशन्स के जनरल सेक्रेटरी कोफी अन्नान ने विनी द पू को इसका ब्रैंड अम्बैजेडर बनाया। इसके बाद यूएन 30 जुलाई को यह दिन सेलिब्रेट करने लगा, लेकिन भारत समेत कई अन्य देशों ने फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाना शुरू किया।
भारत, दक्षिण अमेरिका, बांग्लादेश जैसे देशो में बैंड बांध कर अपनी दोस्ती का इज़हार करते हैं। लोग फ्रेंडशिप डे के दिन अपने दोस्तों को बैंड, कार्ड और भी कई अलग-अलग गिफ्ट्स देते हैं। जो अपने दोस्तों से दूर रहते हैं वह उन्हें वाट्सअप और फेसबुक के जरिए मैसेज और इमेजेज भेजते हैं। इसके अलावा लोग इस दिन के महत्व को बताने के लिए सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं।
