Happy Father’s Day 2020 Wishes, images, quotes, status, messages, pics, wallpaper, photos: हर साल जून के तीसरे संडे को फदर्स डे मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 21 जून को है। सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज ने फदर्स डे को एक अलग ही पहचान दे दी है। बता दें कि फादर्स डे पहली बार वर्जीनिया के फेयरमोंट में 5 जुलाई 1908 में मनाई गई थी। इसके पिछे की कहानी ये है कि 1907 में 6 दिसंबर को 362 पिताओं की मौत मोनोगांह के एक खान दुर्घना में हो गई थी, जिसके बाद ग्रेस क्लेटन ने एक विशेष दिवस का आयोजन किया था, उसी को फादर्स डे कहा जाता है। फादर्स डे के इस खास दिवस के मौके पर आप अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर विश कर सकते हैं। यहां से लें ट्रेंडिंग मैसेज और कोट्स-
Happy Father’s Day 2020: Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Wallpapers, Photos
1. अपने पापा को आज में क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।।
हैप्पी फादर्स डे
2. पिता का रुतबा सबसे ऊंचा रब के रूप के समान है,
पिता की अंगुली थाम के चले तो रास्ता भी आसान है,
पिता का साया सर पर हो तो कदमों में आसमान है।।
हैप्पी फादर्स डे
3. पापा मुझको भूल न जाना,
गलतियां मेरे दिल पर मत लाना,
भूल हो जाती है मुझ नादान से,
अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना।।
हैप्पी फादर्स डे
4. मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।।
हैप्पी फादर्स डे
Highlights
पापा होते हैं बच्चों के सबसे करीबी और अपने
पापा होते हैं बच्चों के सबसे प्यारे दोस्त
पापा होते हैं बच्चों की मांग पूरी करने वाले
जिनके पापा नहीं हैं, उन्हें पता है पापा का महत्व
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा।
जब मैं रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा।
गुड़िया हूं मैं पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा,
फादर्स डे मुबारक
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता है,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है।
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।
असमंजस के पलों में अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार ना पाया।
हैप्पी फादर्स डे
भुला कर अपनी नींद सुलाया हमें,
गिरा के अपने आंसू हंसाया हमें,
भूल गए अपने दुख, हर सुख दिया हमें,
ऐसे हैं मेरे पापा, जिन्होंने जीना सिखाया हमें
हर लड़की का पहला प्यार होते हैं उसके पिता,
जिंदगी की खुशी और जीने का सहारा होते हैं पिता
हैप्पी फादर्स डे!!

इस दिन का मकसद बच्चों की लाइफ में पिता का क्या महत्व ये बताना और जताना है. सबसे पहले 19 जून 1910 को वाशिंगटन में इसे मनाया गया था. लेकिन 1972 में इसे आधिकारिक मान्यता मिली।
बिना उनके ना एक दिन भी गंवारा है,
पिता ही साथी, पिता ही मेरा सहारा हैं.....
Happy Father's Day 2020
भगवान खुद सबका ख्याल रखने
के लिए नहीं आ सकते,
इसीलिए उन्होंने पिता को
इस दुनिया में भेज दिया।
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
पिता का रुतबा सबसे ऊंचा रब के रूप के समान है,

पिता की अंगुली थाम के चले तो रास्ता भी आसान है,
पिता का साया सर पर हो तो कदमों में आसमान है।।
हैप्पी फादर्स डे
Thank you father for giving me the finer things in your life–your time, your care and your love.
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन...
जब उंगली मेरी पकड़कर आप ने चलना सिखाया।
इस तरह जिंदगी में चलना सिखाया...
जिंदगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया।
हैप्पी फादर्स डे
मेरी पहचान से आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो पापा…
रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा।
हैप्पी फादर्स डे
हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब,
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने।
-मेराज फ़ैज़ाबादी
फादर्स डे के अवसर पर वरुण गांधी ने अपने बेटी के संग वीडियो किया शेयर
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा

बेटियाँ बाप की आँखों में
छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं।
और कोई दूसरा अगर
इस ख़्वाब को पढ़ ले तो
बुरा मानती हैं।
हर किसी के जीवन में पिता का अहम स्थान होता है। पिता का साया जबतक हमारे सिर पर होता है, उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से हम बहुत कुछ कर पाने में सक्षम होते हैं। बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा से लेकर करियर बनाने के लिए एक पिता सब कुछ करने को तैयार होते हैं।
पिता का महत्व वही जानता है,
जिसके पिता नहीं हैं,
पिता का महत्व वह बेटी जानती है,
जो घर से विदा होती है।
पिता का महत्व वह बेटा जानता है, जो गरीबी में पला है,
बिना पिता के जीवन की बगिया में नहीं रही खुशबू
इसकी शुरुआत सोनेरा डोड ने की थी। जब सोनेरा छोटी थी तो उनकी मां का निधन हो गया। उस समय सोनेरा डोड के पिता विलियम स्मार्ट ने उनकी परवरिश की। विलियम स्मार्ट ने सोनेरा डोड को मां की कमी कभी खलने नहीं दी।जब सोनेरा बड़ी हुई, तो उसने मदर्स डे की तरह फादर्स डे मनाने पर बल दिया। उन्हीं दिनों सोनेरा ने पिता के सम्मान में फादर्स डे पहली बार मनाया था, जिसे 1924 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने आधिकारिक मंजूरी दे दी। हालांकि, 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने इसे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाने की सहमति दी। उस समय से हर साल यह जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
नसीब वाले हैं जिनके सिर पर
पिता का हाथ होता है,
जिद भी पूरी होती है अगर
पिता का साथ होता है।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
पापा मुझको भूल न जाना,

गलतियां मेरे दिल पर मत लाना,
भूल हो जाती है मुझ नादान से,
अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना।।
हैप्पी फादर्स डे
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है
पिता का रुतबा सबसे ऊंचा रब के रूप के समान है,
पिता की अंगुली थाम के चले तो रास्ता भी आसान है,
पिता का साया सर पर हो तो कदमों में आसमान है।।
हैप्पी फादर्स डे
हैं समाज का नियम भी ऐसे पिता सदा गम्भीर रहे,
मन में भाव छुपे हो लाखों, आंखों से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Happy Father’s Day
आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन...
जब उंगली मेरी पकड़कर आप ने चलना सिखाया।
इस तरह जिंदगी में चलना सिखाया...
जिंदगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
Happy fathers Day
आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन, जब उंगली मेरी पकड़ कर आपने चलना सिखाया।
जिन्दगी में इस तरह चलना सिखाया कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया ।
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?
तोहफे में फूल दूँ या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
Happy Father’s Day !!
पिता का महत्व वही जानता है, जिसके पिता नहीं हैं
पिता का महत्व वह बेटी जानती है जो घर से विदा होती है
पिता का महत्व वह बेटा जानता है जो गरीबी में पला है
बिना पिता के जीवन की बगिया में नहीं रही खुशबू
पिता का जीवन में वह स्थान है
जो ब्रह्मांड में आकाश का स्थान है
जो देवों में ब्रह्मा का स्थान है और
मौसम में वसंत ऋतु का महत्व है
पिता हमारी पहचान हैं
पिता हमारे सम्मान हैं
पिता हैं तो हमारी खुशियां हैं
पिता हैं तो मां का अस्तित्व है
पिता हमारी जान हैं
पिता हमारी शान हैं
पिता हैं तो हम हैं
पिता को हम पर गुमान हैं।
पिता हमारे दुखों का हरता है
पिता मन को शांति दिलाता है
पिता सबको सही राह दिखाता है
पिता ही हमें आगे बढ़ाता है
अपने पापा को आज में क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।।
हैप्पी फादर्स डे
पिता मेरी छाया है। पिता मेरा संसार है, पिता मेरे रक्षक हैं, पिता हैं तो परिवार है।