Happy Father’s Day 2020: Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Wallpapers, Photos
1. नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
2. धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है।
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।।
हैप्पी फादर्स डे
3. एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
4. वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
पिता वह हैं जो कोई नहीं होता
पिता वह हैं जो कभी नहीं रोता
पिता कभी दिखावा नहीं करता है
लेकिन अंदर से बच्चों के लिए रोता है
पिता जमीर है,
पिता जागीर है|
जिसके पास ये है वह सबसे आमिर है|
हैप्पी फादर्स डे पापा
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!
हैप्पी फादर्स डे
जब किसी के पिता अच्छे ना रहे हो तो उसे खुद एक अच्छा पिता बनना चाहिए। – फ्रेडरिक नीतजे
बिन बताए वो हर बात जान जाते है,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है।
हैप्पी फादर्स डे
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता।
जन्म दिया है इस दुनिया में अगर मां ने,
तो जानेगा जिससे ये जग, वो पहचान है पिता।।
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियां अपार

फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इसके अलावा अलग अलग देश इसे अलग-अलग दिन मनाते हैं इस साल फादर्स डे 21 जून 2020 को मनाया जाएगा. इस दिन को पिता के प्रति सम्मान के तौर पर मनाया जाता है. फादर्स डे पर अपने पिता को अच्छा महसूस कराने के लिए अक्सर लोग काफी क्रिएटिव चीजें करते हैं. पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने का सबका अपना-अपना तरीका है. इस खास मौके पर कोई उन्हें गिफ्ट देता है तो कोई उनके लिए खास खाने की चीजें बनाता है.
‘फादर्स डे’ के दिन हम अपने-अपने पिता को सम्मान देने की सोचते हैं, लेकिन इसके साथ ही हमें प्रभु को भी सम्मान व धन्यवाद देना चाहिए, जो हम सबके सच्चे व सर्वोपरि पिता हैं. इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम उनके द्वारा मिली देनों एवं बरकतों को याद करें तथा उनका शुक्रिया अदा करें. दूसरे, हमें जिस महान उद्देश्य के लिए यह मानव जन्म मिला है, उसे हम पूरा करें और अपने आध्यात्मिक लक्ष्य को प्राप्त करें
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।
Happy Father’s Day
पापा है मोहब्बत का नाम
पापा को हजारों सलाम
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के नाम
Happy Fathers Day Daddy
‘फादर्स डे’ एक ऐसा दिन है जब हम अपने-अपने पिता के प्रति विशेष सम्मान व आभार प्रकट करते हैं. यह एक ऐसा दिन भी है जब हम परमात्मा को याद करते हैं, जो हम सबके पिता-परमेश्वर हैं. इस दिन हम अपने शारीरिक पिता से मिले प्रेम को और उनसे मिले उपहारों को दिल से याद करते हैं तथा उनका धन्यवाद अदा करते हैं. यह एक ऐसा समय भी है जब हम प्रभु से मिली बरकतों को याद करते हैं तथा उनका शुक्राना अदा करते हैं.
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,

जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
Images (Image designed by Gargi Singh)* To the dad who believes me and supports me each day, each time…With all my heart, I wish you Happy Father’s Day.
है समाज का नियम भी ऐसा,
पिता सदा गम्भीर रहे मन मे भाव छुपे हो लाखों,
आंखो से न नीर बहे करे बात भी रुखी-सूखी,
बोले बस बोल हिदायत के दिल मे प्यार है मां जैसा ही,
किंतु अलग तस्वीर रहे।
हैप्पी फादर्स डे
धरती सा धीरज और आसमान सी ऊंचाई है
जिंदगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
हैप्पी फादर्स डे
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा….
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।
हैप्पी फादर्स डे
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।।
फादर्स डे की शुभकामनाएंफादर्स डे की शुभकामनाएं
ये सोच के माँ बाप की ख़िदमत में लगा हूँ,
इस पेड़ का साया मिरे बच्चों को मिलेगा।
मुनव्वर राना
फादर्स डे पहली बार वर्जीनिया के फेयरमोंट में 5 जुलाई 1908 में मनाई गई थी। इसके पीछे की कहानी ये है कि 1907 में 6 दिसंबर को 362 पिताओं की मौत मोनोगांह के एक खान दुर्घना में हो गई थी, जिसके बाद ग्रेस क्लेटन ने एक विशेष दिवस का आयोजन किया था, उसी को फादर्स डे कहा जाता है।
मेरी छोटी-छोटी ख्वाहिश पर,
तुम जान लुटाते हो पापा।
परमात्मा का दूसरा रूप पिता है
एक पिता सूरज की तरह होता है।
वो गर्म जरूर होता है,
पर यदि न हो,
तो अंधेरा छा जाता है।
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।
Happy Father’s Day
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।।
हैप्पी फादर्स डे
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
तो मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला
अपने पापा को आज में क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।।
हैप्पी फादर्स डे
इसकी शुरुआत सोनेरा डोड ने की थी। जब सोनेरा छोटी थी तो उनकी मां का निधन हो गया। उस समय सोनेरा डोड के पिता विलियम स्मार्ट ने उनकी परवरिश की। विलियम स्मार्ट ने सोनेरा डोड को मां की कमी कभी खलने नहीं दी।जब सोनेरा बड़ी हुई, तो उसने मदर्स डे की तरह फादर्स डे मनाने पर बल दिया। उन्हीं दिनों सोनेरा ने पिता के सम्मान में फादर्स डे पहली बार मनाया था, जिसे 1924 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने आधिकारिक मंजूरी दे दी। हालांकि, 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने इसे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाने की सहमति दी। उस समय से हर साल यह जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
गाना भले न आता हो, पर मेरे लिए वो गाते हैं।
कभी खिलौने, कभी मिठाई, तो कभी आइसक्रीम दिलाते हैं।
कभी ज़िद करती हूं, तो डांट भी वो लगाते हैं,
सबसे पहले दोस्त वो मेरे, सबसे पहले साथी

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
Happy Fathers Day
मेरी पहचान है आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो पापा…
रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा।
हैप्पी फादर्स डे
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है,
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है।
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।।
हैप्पी फादर्स डे