Happy Eid-ul-Fitr Quotes Wishes Images, Status, Messages, Shayari: रमजान के महीने के बाद मीठी ईद यानी ईद उल फितर (Eid-Ul-Fitr) का त्योहार मनाया जाता है। बीती रात ईफ्तारी के बाद मुस्लिम भाइयों ने चांद का दीदार किया और आज यानी 11 अप्रैल को धूमधाम के साथ ईद का त्योहार मनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि ईद के मौके पर मुस्लिम धर्म के लोग जमकर जश्न मनाते हैं, इस दिन घर-घर मीठी खीर के साथ-साथ तमाम तरह के पकवान बनाए जाते हैं और लोग साथ बैठकर इन पकवानों का आनंद लेते हैं। इसके साथ ही बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सब एक-दूसरे के गले लगकर इस खास पर्व की ढेरों बधाइयां भी देते हैं। इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं, ईद उल फितर के मौके पर आप अपनों के इन संदेशों के साथ खास अंदाज में बधाई दे सकते हैं, साथ ही दूर बैठे रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के माध्यम से खूबसूरत तस्वीरें भेज सकते हैं।
ईद-उल-फितर के मौके पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

दुआ कुबूल हो आपकी,
मनचाही ईदी मिल जाए,
खुदा का करम हो आप पर,
ईद का चांद खुशियां लाए।चांद रात मुबारक !

देखो चांद रात आई है,
साथ खुशियां हजार लाई है,
चले भी आओ एक लम्हे के लिए,
हम भी मनाएं के ईद आई है।आपको ईद 2024 की मुबारकबाद !

आज खुदा की हम पर हो मेहरबनी,
कर दे माफ हम लोगों की सारी न फरमानी,
ईद के दिन आओ मिलकर करें यही वादा,
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा।ईद मुबारक!

दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।ईद मुबारक!