Happy Eid-al-Adha, Bakrid Mubarak 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages: इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने यानी माह-ए-जिलहिज्जा में ‘ईद-उल-अज़हा’ का त्योहार मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ये पर्व बेहद खास होता है। ईद-उल-अज़हा के मौके पर कुर्बानी दी जाती है इसलिए इस पर्व को बकरीद भी कहा जाता है। इस साल ये खास पर्व सोमवार यानी 17 जून को मनाया जा रहा है। इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें खास अंदाज में ईद-उल-अज़हा के खास पर्व की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

बकरीद पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश-

सोचा किसी अपने से बात करूं,
अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैलसा बरकीद मुबारक कहने को
दिल ने कहा.. क्यूं ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं।

बरकीद की बहुत बधाई

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
इस ईद यही दुआ है हमारी आपके लिए कि आपकी जिंदगी में कभी कोई गम न हो।

ईद अल-अज़हा मुबारक!

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।

ईद अल-अज़हा मुबारक!

सूरज की किरणें और तारों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
आपका हर पल हो खुशहाल,
मुबारक हो आपको बरकीद का त्यौहार।

ईद उल-अज़हा मुबारक!