Happy Easter Sunday 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: जहां गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ा दिया गया था, वहीं ईसाई धर्म के लोगों का ऐसा मानना है कि ईस्टर वाले दिन उनका दोबारा जन्म हुआ था। इस वजह से ईस्टर गुड फ्राइडे के बाद रविवार को मनाया जाता है। ईसाई धर्म के लोगों के लिए गुड फ्राइडे के बाद ईस्टर संडे का त्योहार काफी महत्वपूर्ण होता है। इस साल कोरोना वायरस महामारी के लॉकडाउन के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। इसलिए लोग अपने-अपने घरों में ही सेलिब्रेट करेंगे। इस साल 12 अप्रैल को ईस्टर मनाया जाएगा। इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं और उन्हें इस दिन के महत्व के बारे में बता सकते हैं।
1. कभी हत्या न करो,
जो हिंसा करेगा सजा पाएगा।
कभी गुस्सा न करो,
जो गुस्सा करेगा सजा पाएगा।।
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं
2. कभी व्यभिचार न करना,
यदि कोई किसी महिला पर कुदृष्टि डाले तो यह व्यभिचार है।
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं
3. कभी शपथ मत खाओ,
क्योंकि तू एक बाल को भी काला या सफेद नहीं कर सकता।।
हैप्पी ईस्टर
4. जो तुम्हारे दाहिने गाल पर थप्पड़ मारे,
उसकी ओर दूसरा गाल भी कर दो,
हिंसा न करो।।
ईस्टर की बधाई
5. ऐ खुदा आ गए तुम वापिस पास हमारे
तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने
चमका दी किस्मत, पुरे किए सपने हमारे।।
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं
6. लाता है हैप्पीनेस, लाता है प्यार
यह दिन दे सबको खुशियां हजार
मन में न रहे किसी के कोई गम
ईस्टर की मुबारकबाद देते हैं हम।।
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं
7. जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु ईसा मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।।
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं