Happy Children’s Day 2018 Wishes Quotes, Wishes, SMS: देश में आज बाल दिवस (14 नवंबर) मनाया जा रहा है। लोग अपने करीबियों और दोस्त-यारों को इस मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में आप भी पीछे न रहें और नीचे दिए गए विशेज से जुड़े फोटो और कोट्स अपने जानने वालों को भेजें। लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर यह दिवस क्यों मनता है और क्या इसका महत्व है। दरअसल, देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था।

नेहरू जी को बच्चो से बहुत प्रेम था उनका मानना था की बच्चे ही देश के भविष्य के निर्माता हैं। अगर देश का भविष्य सुरक्षित रखना है तो बच्चो का भविष्य अच्छा बनाना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य होना चाहिए। उनके बच्चो के प्रति इसी प्रेम के कारण बच्चे उन्हें ‘चाचा नेहरु’ कहकर बुलाते थे। अब नेहरू जी के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं कई देशों में बाल दिवस 1 जून को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाल दिवस या चिल्ड्रन डे 20 नवंबर को मनाया जाता है।

बच्चों को अगर सही दिशा और प्रोत्साहन मिले तो वो क्या कुछ नहीं कर सकते। आज भारत के बच्चे हर क्षेत्र में अपने देश का नाम रौशन कर रहे हैं। कला-विज्ञान, खेलकूद से लेकर अध्यात्म तक के क्षेत्र में भारत किसी से भी कम नहीं है। भारत देश के बच्चों के लिए इसी तरह का सपना चाचा नेहरु ने देखा था। इस तरह से बच्चों के जीवन में चाचा नेहरु के महत्व को बनाए रखने का प्रयास किया जाता है। आप भी ये स्पेशल वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेज दोस्तों को भेजकर बाल दिवस और चाचा नेहरू के जन्मदिवस की बधाई दे सकते हैं।

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता हैं,
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।

हम एक अद्भुत दुनिया में रहते हैं,
जो सौंदर्य, आकर्षण और रोमांच से भरी हुई है,
यदि हम खुली आंखों से खोजे तो यहां रोमांच का कोई अंत नहीं है।

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का,
मेरा उनका नाता दिया बाती का,
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इन्कलाब जिंदाबाद।

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता।

आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Live Blog

Happy Children's Day 2018 Wishes Images, Quotes, Pics, Wallpapers, Messages, SMS

20:02 (IST)14 Nov 2018
Children's Day 2018: इस संदेश से दें बाल दिवस की बधाई

रोने की वजह ना थी ना कोई, हंसने का बहाना था, आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो वो बचपन जमाना था। बाल दिवस की शुभकामनाएं!


19:21 (IST)14 Nov 2018
Children's Day 2018: बाल दिवस पर भेजें यह संदेश

बच्चों को पढ़ाओ तो अमीर बनने के लिए नहीं, उन्हें शिक्षित करो तो खुश रहने के लिए, जिससे कि वो जान सकें, चीजों का मूल्य, उनकी कीमत नहीं। हैप्पी बाल दिवस।

18:57 (IST)14 Nov 2018
Children's Day 2018: सबसे अच्छा बचपन का जमाना था

रोने की वजह न थी, न हंसने का बहाना था, क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था। हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!

18:10 (IST)14 Nov 2018
Children's Day 2018: चाचा नेहरू के अनमोल वचन

हमारे अंदर सबसे बड़ी कमी ये है कि हम चीजों के बारे में बात ज्यादा करते हैं और काम कम करते हैं।

18:03 (IST)14 Nov 2018
Children's Day 2018: चाचा नेहरू के अनमोल वचन

बिना शांति के, और सभी सपने खो जाते हैं और राख में मिल जाते हैं।

17:34 (IST)14 Nov 2018
Happy Children's Day 2018 Wishes: बाल दिवस की शुभकामनाएं ऐसे दें

रोने की वजह ना थी ना हंसने का बहाना था क्यों हो गए हम इतने बड़े इससे अच्छा तो वो बचपन का ज़माना था। Happy Bal Diwas

15:19 (IST)14 Nov 2018
Children's Day 2018: Wish you a very Happy and Healthy Children's day

रोने की वजह ना थी, ना कोई हंसने का बहाना था, आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़ेइ, ससे अच्छा तो वो बचपन हमाना था।

14:11 (IST)14 Nov 2018
Children's Day 2018: चिल्ड्रन्स डे पर इन मैसेजिस से विश करें

एक बचपन का जमाना था, होता जब खुशियों का खजाना था, चाहत होती चांद को पाने की थी, पर दिल तो तितली का दिवाना था- Happy Children's Day

12:10 (IST)14 Nov 2018
Children's Day 2018: बाल दिवस की शुभकामनाएं ऐसे दें

बच्चों को पढ़ाओे तो अमीर बनने के लिए नहीं, उन्हें शिक्षित करो तो खुश रहने के लिए, जिससे कि वो जान सकें चीजों का मूल्य, उनकी कीमत नहीं। Happy Children's Day

11:25 (IST)14 Nov 2018
Children's Day 2018: ऐसे दें बाल दिवस की बधाई

बचपन है ऐसा खजाना, जो आता नहीं दोबारा, मुश्किल है इसको भुलाना,  वो खेलना, कूदना और खाना  और मौज-मस्ती में इठलाना। Happy Children's Day

10:46 (IST)14 Nov 2018
Children's Day 2018: ऐसे विश करें अपने दोस्तों को हैप्पी चिल्ड्रन्स डे

दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन, दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है। Happy Children's Day

10:11 (IST)14 Nov 2018
Children Day 2018: अपने दोस्तों को ये मैसिज सेंड कर विश करें

रोने की वजह न थी
न हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था
Happy Children Day

09:46 (IST)14 Nov 2018
गूगल ने यूं मनाया बाल दिवस

09:32 (IST)14 Nov 2018
इस संदेश से दे सकते हैं अंग्रेजी में शुभकामनाएं

* Such a treasure your precious child is,
Who will thrive on every hug and kiss.
Hold them close and sing them songs;
They will only be a child for so long.
Happy Children’s Day 2018!

09:09 (IST)14 Nov 2018
पं.नेहरू संग बच्चों वाले फोटो शेयर कर दें बधाई

बाल दिवस के मौके पर आप अपने दोस्तों और जानने वालों को न केवल कमाल के मैसेज, कोट्स, तस्वीरें, वॉलपेपर, एसएमएस भेज सकते हैं, बल्कि आप उन्हें चाचा नेहरू और बच्चों से जुड़ी वे खास तस्वीरें भी शेयर कर सकते हैं, जिनमें वे बच्चों के साथ नजर आए थे। ऐसी तस्वीरें आपको इंटरनेट पर सर्च करने पर मिल जाएंगी। 

08:15 (IST)14 Nov 2018
Happy Children's Day 2018: बाल दिवस पर कोट्स, शायरी और मैसेज

दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है। इसलिए मेरे अंदर के एक बच्चे की तरफ से आपके अंदर के एक बच्चे को बाल दिवस की शुभ कामनायें…

08:13 (IST)14 Nov 2018
Happy Children's Day 2018: बाल दिवस पर कोट्स, शायरी और मैसेज

बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल… बड़े होकर क्या बनना है? अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है। बाल दिवस की बधाई…