Happy Chhath Puja 2024 Shayari, Wishes, Quotes, Images, Status, Messages: लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। गौरतलब है इस साल छठ की शुरुआत 5 नवंबर से हुई है। मंगलवार, 5 नवंबर को नहाय खाय मनाया गया। इसके बाद बुधवार, 6 नवंबर के दिन खरना किया गया। अब, आज तीसरे दिन यानी 7 नवंबर के दिन सूर्य के अस्त होने पर उन्हें अर्घ्य देने की परंपरा का पालन किया जाएगा। आज शाम के समय व्रती महिलाएं किसी नदी या तालाब के किनारे खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी।
Happy Chhath Puja 2024 Hindi Wishes Images, Quotes LIVE
इस विशेष दिन को और खास बनाने के लिए आप अपनों छठ पर्व की खास बधाई दे सकते हैं। इसके लिए यहां हम कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
यहां से चुनकर अपनों को भेजें छठ के तीसरे दिन की शुभकामनाएं-
कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात,
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद।छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सुबह उगा है सूरज, अर्घ्य सांझ को देना है,
पूरे दिन हमें छठी मैया का नाम लेना है,
अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठी मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएंगी।छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
उगते सूर्य के पूजन से प्राप्त हो आपको यश कीर्ति,
अस्त होते सूर्य से मिले अच्छे स्वास्थ्य का वरदान,
छठी मैया के आशीर्वाद से आपके परिवार में बनी रहे खुशियां अपार।छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ पर्व की इस शुभ घड़ी में,
आपके जीवन में नए अवसरों की शुरुआत हो,
सूर्य देव और छठी मैया की कृपा से,
आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों।छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं