Happy Chhath Puja 2024 (Nahaye Khaye) Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, GIF Pics, GIF Pics, Shayari: बिहार और पूर्वांचल का महापर्व है छठ। 4 दिन का ये महापर्व आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन को नहाय खाय कहते हैं और इसकी शुरुआत लोग नदी में नहाकर और सात्विक भोजन से करते हैं। इस दिन नहाय खाय पर लौकी और चने की सब्जी बनती है और इसे भात के साथ खाया जाता है। इस दिन से प्याज लहसुन नहीं खाते। ऐसे में इस महापर्व की शुरुआत पर अपनों के साथ आप ये नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं।

Happy Chhath Puja 2024 Nahaye Khaye Quotes, Wishes Images: जय छठी मैया..नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं, शेयर करें ये विशेज

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
कि हर जगह आपका नाम हो
दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो
घर और समाज में आप करें राज
ये कामना है मेरी आपके लिए आज।
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
शुभ हो आपका छठ का त्योहार।
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार।
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा।
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं