Happy Chhath Puja 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: छठ पूजा 2024 चल रहा है। आज खरना है, कल संध्या अर्घ्य होगी और फिर 8 नवंबर को उषा अर्घ्य दिया जाएगा। भक्त इस दौरान नदी के किनारे पहुंचते हैं या फिर जहां है वहां पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं। संध्या अर्घ्य के बाद भक्त कोसी भरते हैं और अपनी मन्नत पूरी करने का भार चुकाते हैं। इस दौरान पूरा घर जगमगाता है और घर के लोग पूरी रौनक के साथ इस त्योहार को मनाते हैं। ऐसे में अपनों के साथ शेयर करें ये शुभकामनाएं संदेश और दिल से कहें जय छठी मईया।
Happy Chhath Puja 2024 Hindi Wishes Images, Quotes LIVE

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान, धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

पूरे एक साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इस महापर्व को
धूमधाम से मनाया है।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

रथ पे होके सवार
सूर्य देव आये आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपार
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरा आप करें स्वीकार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं