Narendra Modi birthday: 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री (PM Modi) पद की शपथ ली। जिस दिन वह पीएम बने उनके ट्विटर पर फॉलोअर्स 5 मिलियन थे। करीब 5 साल 3 महीने बाद ये आंकड़ा 10 गुना बढ़ चुका है। यानी पीएम मोदी के फॉओअर्स 50 मिलियन हो चुके हैं।
उनका प्रभाव और कार्यशैली ही है जिसकी वजह से उनके करोड़ों फैंस हैं। पीएम मोदी रियल लाइफ के अलावा वर्चुअल वर्ल्ड यानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके सोशल प्रोफाइल पर जो बताता है भारत एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका कद कितना बड़ा है।
5 साल पीएम रहे 6 गुना फॉलोअर्स बढ़े
trackalytics.com की रिपोर्ट के अनुसार 12 जून 2014 को नरेंद्र मोदी के अपने ट्विटर हैंडल @narendramodi को फॉलो करने वाले 4.8 मिलियन से ज्यादा लोग थे। जबकि 16 सितंबर 2019 को ये आंकड़ा 50 मिलियन को पार कर चुका है। आपको बता दें कि 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने। 5 साल का कार्यकाल खत्म करने के बाद वह 30 मई 2019 दोबारा पीएम बने। उस दिन उनके फॉलोअर्स की संख्या थी 30 मिलियन। यानी 6 गुना फॉलोअर्स बढ़ गए। इसके बाद सिर्फ 3.5 महीने में उनके फॉलोअर्स 20 मिलियन बढ़ गए। ये वक्त था जब मोदी दोबारा पीएम चुने गए और 100 दिन पूरे किए।
पीएम मोदी के डिजिटल बिहेवियर की बात करें तो वह 2227 लोगों को ही फॉलो करते हैं। जबकि उन्होंने आज तक किसी भी ट्वीट को लाइक नहीं किया है। पर हां, वह सामाजिक मुद्दों को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना करने के लिए तमाम लोगों के ट्वीट को रिट्वीट जरूर करते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था। इसमें वरुण कुली नंबर 1 की टीम के साथ नो प्लास्टिक मिशन का सपोर्ट कर रहे थे।
पीएम मोदी ट्विटर के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और यूट्यूब पर भी एक्टिव हैं। फेसबुक पर उनके 44 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उनके 28.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि खुद प्रधानमंत्री इंस्टा पर किसी को फॉलो नहीं करते। इसी तरह लिंक्डइन पर भी उनको 3 मिलियन यूथ फॉलो करते हैं।
