Happy Eid al-Adha, Bakrid Mubarak 2021 Wishes Images, Status, Quotes, Photos: मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक बकरीद भी है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक साल 2021 में ये त्योहार 21 जुलाई को मनाया जा रहा है। इस पर्व को इद-उल-अजहा और ईद उल जुहा के नाम से भी जाना जाता है। ईद के दो महीने बाद ये त्योहार आता है।
बता दें कि ईद तीन प्रकार की होती हैं जिसमें ईद-उल-फितर, ईद-अल-अजहा और ईद-ए-मिलाद शामिल हैं। ये तीनों ही भाईचारे और इंसानियत का संदेश देती हैं। मुस्लिम समुदाय में इस दिन कुर्बानी देने की परंपरा है, यही वजह है कि इसे ईद-ए-कुर्बा भी कहते हैं। बता दें कि इस त्योहार पर नमकीन पकवान बनाए जाते हैं, यही वजह है कि कई जगह इसे नमकीन ईद के नाम से भी जाना जाता है।
रमजान महीना खत्म होने के करीब 70 दिन बाद मनाए जाने वाले इस पर्व में बकरे की कुर्बानी दी जाती है। फिर इसे गरीबों और जरूरतमंदों में बांटने क विधान है। इस खास मौके पर ईद-अल-अजहा की मुबारकबाद देने के लिए लोग मैसेज, शायरी, कोट्स और फोटोज भेजकर दे सकते हैं।
1. आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी
करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद का दिन आज आया
चलो मिलके करें यही वादा
कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा
ईद मुबारक!!
2. अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे,
जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं,
भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप,
खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप।
दिल से ईद मुबारक

3. तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रौशन,
आमीन कहने से पहले
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
हैप्पी ईद-अल-अजहा 2021!
4. कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक
5. रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!


समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को
हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
हवा को खुशबू मुबारक,
फिज़ा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक।
ईद मुबारक !
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक मुस्लिमों का पाक महीना रमजान के खत्म होने के करीब 70 दिनों बाद बकरीद का त्योहार मनाया जाता है
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल।
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक