बकरीद को मीठी ईद के बाद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे प्रमुख त्योहार कहा जाता है, जो इस साल एक अगस्त को मनाया जा रहा है।बकरीद को मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर के 2 महीने बाद मनाया जाता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की मान्यता है। ईद-उल-अजहा के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह की नमाज अदा करते हैं। नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानी दी जाती है।
Happy Eid al-Adha 2020: Bakrid Mubarak Wishes Images, Status, Quotes, SMS, Messages, Photos
ईद के मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद देते हैं और उनकी सलामती की दुआ करते हैं। इस साल कोरोना महामारी के कारण इस त्योहार का रंग थोड़ा फीका पड़ गया है। हालांकि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कोट्स और मैसेजेज के जरिए ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद जरूर दें और उन्हें इस दिन के महत्व के बारे में बताएं। यहां से लें बेहतरीन कोट्स-
1. अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे,
जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं,
भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप,
खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप।
दिल से ईद मुबारक
Eid al-Adha Mubarak 2020 Wishes Images, Status, Quotes, SMS, Messages, Photos
2. दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
आप को ईद मुबारक

3. ऐ चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।।
दिल से ईद मुबारक
4. कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक
5. ईद का चाँद तुमने देख लिया,
चाँद की ईद हो गयी,
हमने तुमको देख लिया,
तो हमारी ईद हो गयी….
ईद मुबारक 2020


ईद का त्योहार आया है,

खुशियां अपने संग लाया है...
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर ईद का त्योहार आया है!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
फूलों की तरह हंसते रहो,
भंवरों की तरह गुनगुनाओ।
अल्लाह का नाम लबों पर,
जमकर ये ईद मनाओ
Happy Bakrid 2020
देश-विदेश में इस पर्व पर बड़ी रौनक रहती है। कुर्बानी के प्रतीक इस त्योहार पर ईद की नमाज अता करने के लिए मस्जिदों में भारी भीड़ होती है। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण मस्जिदों में भीड़ नहीं होगी और लोग घर पर ही नमाज अदा करेंगे।
इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के बारहवें महीने जु-अल-हज्ज की पहली तारीख को चांद नजर आ जाता है, इसलिए इस महीने के दसवें दिन ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जाता है। हालांकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, तारीख हर साल बदलती है और पिछली तारीख से 11 दिन पहले इस त्योहार को मनाया जाता है।
भारत में इस त्योहार को बकरीद या बकरा ईद के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। लोग महीनों पहले से ही इस त्योहार की तैयारी में लग जाते हैं। घरों की साफ़-सफाई और सजाना शुरू हो जाता है। इस दिन लोग नमाज अदा करते हैं और अल्लाह से दुआ मांगते हैं।
बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है। ये त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने जु-अल-हिज्ज में मनाया जाता है। मुसलमान इस दिन नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी देते हैं।
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद मुबारक
तुम बिन चाँद न देख सका
टूट गई उम्मीद
बिन दर्पन बिन नैन के
कैसे मनाएं ईद
बेकल उत्साही
मुस्लिम समुदाय का यह खास त्यौहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद मनाया जाता है। ईद-उल-अजहा (Eid Ul-Adha) मुख्य रूप से कुर्बानी का त्योहार है।
ईद आई तुम न आए क्या मजा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
Eid Mubarak
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद-उल-अजहा मुबारक
वो अर्श का चरागाह है,
मैं उस के कदमों की धूल हूं,
ऐ जिंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं…
बकरीद मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक..
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाएं भूल करतेेे फ,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।।
सभी लोगों को ईद मुबारक!
ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है...
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर ईद का त्योहार आया है!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं
हो आपका मुकद्दर इतना रौशन
आमीन कहने से पहले
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद का काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते रहना।। ईद मुबारक हो
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको…
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको…
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद-उल-अजहा मुबारक।
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद मुबारक
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तोहफा
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक..
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद का दिन आज आया
चलो मिलकर करें यही वादा
उसकी दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा
ईद मुबारक
ईद का चाँद तुमने देख लिया,
चाँद की ईद हो गयी,
हमने तुमको देख लिया,
तो हमारी ईद हो गयी….
ईद मुबारक 2020
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
Happy Eid Ul Adha 2020
ऐ चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।।
दिल से ईद मुबारक
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!
Happy Bakrid
इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान में बकरीद का स्पष्ट वर्णन मिलता है. ऐसा बताया जाता है कि अल्लाह ने एक दिन हजरत इब्राहिम से सपने में उनकी सबसे प्रिय चीज की कुर्बानी मांगी. हजरत इब्राहिम अपने बेटे से बहुत प्यार करते थे, लिहाजा उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी देने का फैसला किया.
हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
Happy Bakrid 2020
खुदा आपको अता करें
सेहत, रहमत, नेमत, इज्जत, दौलत
शोहरत, सलामति और खुशियां बेहिसाब
बकरीद 2020 की मुबारकबाद
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
ईद-उल-अजहा मुबारक
कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना।
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
ईद-उल-अजहा मुबारक
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
Happy Eid Ul Adha 2020
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद-उल-अजहा मुबारक