Happy Bakrid, Eid-al-Adha Mubarak 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Shayari: हमारे देश में 17 जून को बकरा ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। बकरा ईद को ईद-उल-अज़हा के नाम से भी जाना जाता है। बकरीद मुसलमानों को दो अहम त्योहारों में से एक है। इस दिन हलाल पशुओं की कुर्बानी की जाती है। ये ईद मुसलमानों के एक पैग़म्बर हज़रत इब्राहिम की कुर्बानी को याद करने के लिए मनाई जाती है। मुस्लिम समुदाय के मुताबिक, अल्लाह ने हजरत इब्राहिम का इम्तिहान लेने के लिए उनसे उनकी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांगी थी। हजरत इब्राहीम की सबसे प्यारी चीज उनका बेटा था।
सारी दुनिया के मुसलमान साल में दो त्योहार मनाते हैं जिसमें ईद-उल- अजहा भी खास है। इस दिन मुसलमान सुबह उठकर नहा-धोकर तैयार होते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और ईदगाह जाकर ईद की नमाज पढ़ते हैं। ईद की नमाज पढ़ने के बाद मुसलमान कुर्बानी की रस्म अदा करते हैं।
इस दिन घरों में जश्न का माहौल रहता है। घर में मेहमान आते-जाते हैं और खाने-पीने की खूब तैयारियां की जाती है। ईद-उल-अजहा के मौके पर दोस्त और रिश्तेदार एक-दूसरे के घर जाते हैं और एक दूसरे को इस दिन की बधाई देते हैं। आप भी ईद के मौके पर अपने दोस्तों और साथियों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खास मैसेज के बारे में बताते हैं जिन्हें आप अपने परिवार, साथियों और दोस्तों को भेजकर ईद मुबारक कह सकते हैं।

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
बकरीद मुबारक 2024

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
बकरीद मुबारक 2024

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
आपको मुबारक हो बकरीद

रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आप सभी को बकरीद मुबारक

हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
बकरीद मुबारक 2024