15 August ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त यानी शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए स्कूल-कॉलेज से लेकर दफ्तरों में विशेष तैयारी चल रही हैं। इस दिन हर भारतीय के दिल में देशभक्ति का जोश होता है। सभी मिलकर देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को याद करते हैं।
जगह-जगह झंडा फहराया जाता है। स्कूलों में विशेष आयोजन होते हैं। इस दिन आप अपने दोस्तों, परिजनों और सहकर्मियों को देशभक्ति से लबरेज स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश भेज सकते हैं। या फिर उन्हें सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए टॉप 10 बधाई संदेश फोटो के साथ लेकर आए हैं। इन्हें आप आसानी से शेयर कर सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस के लिए टॉप 10 बधाई संदेश फोटो के साथ
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी
— लाल चन्द फलक
Independence Day 2025 wishes

वतन के आबरू का पास देखें कौन करता है,
सुना है आज मकतल में हमारा इम्तहां होगा।
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरनेवालों का यही बाकी निशां होगा।
Happy 15 August greetings

15 August WhatsApp status

India Independence Day quotes
ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस ये है कि हम हिन्दुस्तानी हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Freedom Day wishes India

गर्व है हमें अपने देश पर,
अपने तिरंगे पर और उन सभी
वीरों पर जिन्होंने यह आजादी दी
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!
79th Independence Day wishes

appy Independence Day 2025 quotes