सर्दियों के मौसम में त्वचा की देखभाल करना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। दरअसल, धूप कम होने के बावजूद सूर्य की यूवी किरणें त्वचा पर असर डालती हैं, जिससे चेहरे पर डार्क स्पॉट और डलनेस नजर आने लगती है।
वहीं, चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, जिनमें केमिकल भी शामिल होते हैं। ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर आए डार्क स्पॉट और डलनेस की समस्या से परेशान हैं, तो हल्दी और दही का फेस पैक उपयोग कर सकते हैं।
कैसे बनाएं हल्दी और दही का फेस पैक?
दही और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आधा चम्मच हल्दी लें और उसमें 2 चम्मच दही मिलाएं। अब इन दोनों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे और गले पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट तक सुखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। सप्ताह में दो बार इसका उपयोग करें। इससे त्वचा की डलनेस कम होती है और नेचुरल ग्लो आता है।
हल्दी में होते हैं कई गुण
मालूम हो कि हल्दी और दही का फेस पैक त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण और बैक्टीरिया से बचाते हैं। इससे टैनिंग और डलनेस की समस्या भी कम होती है। वहीं, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है और त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
