शरीर को साफ बनाए रखने और स्मूथ ग्लोइंग स्किन के लिए ज्यादातर महिलाएं समय-समय पर बॉडी हेयर को साफ करती हैं। वहीं, इसके लिए वे कई अलग-अलग तरीके अपनाती हैं। जैसे हेयर रिमूवल के लिए कुछ महिलाएं वैक्सिंग करती हैं, कुछ रेजर का इस्तेमाल करती हैं, तो कई हेयर रिमूवल क्रीम को चुनती हैं। हालांकि, इन्हें लेकर अक्सर ज्यादातर महिलाओं के मन में सवाल होता है कि इनमें से सबसे बेहतर तरीका क्या है?

अगर आपके मन में भी ये सवाल है, तो आइए एक्सपार्ट्स से जानते हैं इस सवाल का जवाब-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या भाटिया सरीन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं कि हेयर रिमूवल के लिए कौनसा तरीका बेस्ट है, ये आपके बॉडी पार्ट्स पर निर्भर करता है। यानी सही तरीका ये है कि आप अपने बॉडी पार्ट्स के हिसाब से हेयर रिमूवल के तरीके को चुनें। जैसे-

फेशियल हेयर

फेशियल हेयर (चीक्स, चिन आदि) रिमूव करने के लिए डॉ. सरीन रेजर को सबसे सुरक्षित बताती हैं।

अपर लिप्स और आइब्रो

अपर लिप्स यानी होंठ के ऊपर वाले बालों और आइब्रो के लिए एक्सपर्ट थ्रेडिंग को सबसे बेहतर बताती हैं।

बिकनी एरिया

बिकनी एरिया के लिए डॉ. सरीन कैंची या ट्रिमर की मदद से हेयर रिमूव करने को सबसे बेहतर और सेफ बताती हैं।

अंडरआर्म्स

अंडरआर्म्स के लिए स्किन एक्सपर्ट वैक्सिंग को सबसे बेहतर बताती हैं।

हाथ और पैर

हाथ और पैर के बालों की सफाई करने के लिए डॉ. सरीन ट्रिमर और रेजर को चुनने की सलाह देती हैं।

इन सब से अलग अगर आप परमानेंट हेयर रिमूवल का कोई तरीका ढूंढ रहे हैं, तो इसके लिए स्किन एक्सपर्ट लेजर हेयर रिमूवल कराने को सबसे सेफ बताती हैं। डॉ. सरीन के मुताबिक, लेजर हेयर रिमूवल एक सेफ तकनीक है, आप एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद इस तरीके को अपना सकते हैं। इस तरह आप अपनी बॉडी हाइजीन को मैंटेन रख पाएंगे, साथ ही आपकी स्किन अधिक साफ और ग्लोइंग भी नजर आएगी।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- चेहरे पर लेजर ट्रीटमेंट कराते हुए इन बातों का जरूर रखें ध्यान, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें Face Laser Hair Removal के बाद कैसा होगा असर