हर महिला चाहती है कि उसके सिर पर लंबे, सुंदर और घने बाल हों लेकिन चेहरे पर बाल निकल आएं, ऐसा कोई नहीं चाहता। फेशियल हेयर यानी चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल महिलाओं की खूबसूरती में किसी रोड़े से कम नहीं होते। अनचाहे बालों सो छुटकारा पाने के लिए महिलाएं तमाम तरह के तरीके अपनाती हैं। इसके लिए वह टूल्स और ब्लीच का सहारा लेती हैं। हालांकि, इससे बाल तो साफ हो जाते हैं लेकिन ये काफी दर्दनाक होता है।

वैसे तो शरीर के लगभग हर हिस्से पर छोटे-छोटे बाल मौजूद होते हैं, पुरुषों को चेहरे पर डाढ़ी और मूंछ आती हैं लेकिन जब महिलाओं में यह बाल सामान्य से अधिक हो जाएं तो इस स्थिति को हर्सुटिज्म कहा जाता है। दरअसल, महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल आने की समस्या तब उत्पन्न होती है जब उनके शरीर में अधिक मात्रा में टेस्टोटेरोन और एंड्रोजन मौजूद हों। इसके अलावा अनुवांशिकता और हार्मोन्स में बदलाव के कारण भी यह समस्या हो सकती है। ऐसे में आप घरेलू उपायों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

पपीता: पपीते में पैपैन एंजाइम मौजूद होता है, जो बालों को बढ़ने से रोकता है। इसके नियमित तौर पर इस्तेमाल से चेहरे पर बाल आने की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है। इसके लिए 1 चम्मच पपीते के गूदे में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। करीब 15 मिनट तक सूखाने के बाद सादे पानी से त्वचा को धो लें। इस उपाय का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें।

एलोवेरा जेल और सरसों का तेल: इसके लिए 4 चम्मच एलोवेरा जेल में एक चौथाई चम्मच बेसन मिला लें। फिर इसमें 2 चम्मच सरसों का तेल मिला लें। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करने के बाद उस जगह अप्लाई करें, जहां अधिक बाल हैं। याद रखें की पेस्ट को बालों की ग्रोथ से उल्टी दिशा में लगाएं। 15-20 मिनट सूखाने के बाद साफ कपड़े से पेस्ट को साफ कर लें। पेस्ट हटाने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। बाद में त्वचा पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

चीनी और नींबू का वैक्स: इसके लिए एक चम्मच ब्राउन शुगर में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। फिर इस मिश्रण में आधा कप पानी डालकर गर्म कर लें। पानी उबलने के बाद गैस बंद कर दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे वैक्स की तरह अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें। बाद में वैक्स स्ट्रिप की मदद से चेहरे से बाल हटाएं।