American Side Dishes: अक्सर भारतीय इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि विदेशी डिश मांसाहारी लोगों के लिए होता है लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, कई ऐसे वेजिटेरियन डिशेज होते हैं जिन्हें हर शाकाहारी लोग आराम से खा सकते हैं। जी हां, ये भले ही अमेरिकन डिशेज हैं और इनकी रेसिपी भी वहां की है लेकिन ये वेजिटेरियन हैं जिन्हें आप बिना ज्यादा सोचे आराम से खा सकते हैं। ये अमेरिकन साइड डिश खाकर आपका मन खुश हो जाएगा और इसका एक अलग ही जायका महसूस करेंगे। तो आइए जानते हैं इन डिशेज के बारे में।
अमेरिकन साइड डिश-5 American side dishes for lunch
फ्रेंच अनियन बेक्ड पोटैटो-French Onion Twice-Baked Potatoes
फ्रेंच अनियन बेक्ड पोटैटो आपको बहुत अच्छा लग सकता है। ये काफी टेस्टी होते हैं और इन्हें खाने के बाद आपको अलग ही स्पेशल महसूस हो सकता है। तो फ्रेंच अनियन बेक्ड पोटैटो बनाने के लिए पहले तो आलू को उबाल लिया जाता है लेकिन आलू को ऐसे मैश किया जाता है कि इससे आप आलू के छिलके को भर सकते हैं। इसमें चीज और प्याज का खूब इस्तेमाल होता है।
स्टफ्ड टोमेटो रेसिपी-Vegetarian Stuffed Tomatoes Recipe
स्टफ्ड टोमेटो रेसिपी आपको काफी पसंद आ सकती है। इसके लिए टमाटर को काटकर ब्रेड क्रम्ब्स और मोजरेला चीज के साथ फील किया जाता है और फिर इसे अलग-अलग हर्ब्स और मसालों के साथ बेक्ड किया जाता है। ये काफी अलग-अलग रेसिपी के साथ तैयार किए जाते हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं।
ग्रिल्ड कॉर्न रिब्स-Grilled Corn Ribs
ग्रिल्ड कॉर्न रिब्स असल में छोटे-छोटे मक्के यानी बेबी कॉर्न से बने डिश हैं। ये काफी टेस्टी होते हैं और इन्हें आप कभी भी खा सकते हैं। इनके लिए आग पर बेबी कॉर्न को हल्के-हल्के मसालों को लगाकर भून लिया जाता है। इसे आप स्नैक्स के रूप में भी खा सकते हैं या रात या दिन के खाने में साइड डिश के रूप में भी ख सकते हैं। ये काफी टेस्टी लगते हैं।
गार्लिक नोट्स-Garlic Knots
गार्लिक नोट्स, नाम सुनकर आपको ये समझ आ रहा होगा कि ये लहसुन से बनने वाली चीज है तो बता दें कि ये खाने में काफी टेस्टी होते हैं। गार्लिक नॉट्स बनाने के लिए आपको करना ये है कि लहसुन को पीसकर और आटे में मिलाकर या फिर मैदा में भरकर बेक किया जाता है। इसमें पिज्जा जैसे मसाले ही इस्तेमाल होते हैं।
स्टफ्ड पंपकिन-Stuffed Pumpkins
स्टफ्ड पंपकिन खाकर आपका मन खुश हो जाएगा। इसमें कद्दू में स्टफिंग की जाती है। इसमें आलू से लेकर तरह-तरह की सब्जियों का इस्तेमाल होता है। इन सब्जियों को मैश करके और फिर मसालों के साथ तैयार करके कद्दू में भरा जाता है। इसकी कई अलग-अलग रेसिपी भी हैं जिन्हें आपको ट्राई करना चाहिए। आगे जानते हैं क्या Eyelash Curlers का इस्तेमाल पलकों के लिए सही है? एक्सपर्ट्स से जानें