Modak Recipe for Ganesh Chaturthi 2025: सुख-समृद्धि, ज्ञान और सौभाग्य के देव भगवान श्रीगणेश के आगमन का भक्तों को बेसब्री से इंतजार है। इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को है। इस दिन से 10 दिन का गणेशोत्सव शुरू हो जाता है, जोकि अनंत चतुर्दशी तक चलता है। ऐसे में भक्त घरों में बप्पा को विराजते हैं।

पांडाल सजते हैं और वहां भी यह उत्सव मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इन 10 दिन गणेशजी पृथ्वी पर रहकर भक्तों के दुख दूर करते हैं। बहुत सारे लोग गणेश चतुर्थी पर व्रत भी रखते हैं। तरह-तरह के भोग बनाकर उन्हें अर्पित करते हैं। मान्यताओं के अनुसार गणेशजी को मोहक बेहद प्रिय है। ऐसे में यहां हम एक-दो नहीं बल्कि 5 तरह के मोदक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

मावा मोदक

गणेश चतुर्थी पर आप मलाईदार मावा मोदक बना सकते हैं। इसके लिए मिल्कमेड, दूध, चावल का आटा, मक्खन और इलायची जरूरत होगी। इससे आप स्वादिष्ट मोदक मिनटों में तैयार कर सकते हैं। इसमें पड़ी खुशबूदार इलायची इसके स्वाद को बढ़ा देती है।

चॉकलेट मोदक

इस बार अगर अलग ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप चॉकलेट मोदक बना सकते हैं। यह खाने में मुलायम और मुंह में घुल जाने वाला होता है। गणेश चतुर्थी के लिए यह परफेक्ट मोदक रेसिपी में से एक है। इसे झटपट बनाया जा सकता है। चॉकलेट मोदक इस बार मोदक रेसिपीज आजमाने का एक स्वादिष्ट ऑप्शन है।

नारियल मोदक

नारियल की बर्फी तो आपने कई बार खाई होगी। लेकिन नारियल से आप स्वादिष्ट मोदक भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको ताजे नारियल, मिल्कमेड, चीनी आदि की जरूरत होगी। यह बनाने में आसान है। गणेश चतुर्थी के लिए इसे अपने मोदक रेसिपीज में शामिल कर सकते हैं।

चॉकलेट टूटी फ्रूटी मोदक

चॉकलेट और टूटी-फ्रूटी को मिलाकर भी आप मोदक बना सकते हैं। मिल्कमेड की भरपूर मलाई, मुलायम चॉकलेट और टूटी-फ्रूटी का स्वाद आपके यहां बच्चों को बहुत पसंद आएगा। अगर आप अपने त्योहारों के खाने में अलग-अलग तरह के मोदक शामिल करना चाहते हैं, तो यह व्यंजन जरूर आपको पसंद आएगा।

मावा मिठाई मोदक

मावा मिठाई मोदक, मलाईदार स्वाद और मिठास का एक बेहतरीन मिश्रण हैं। नेस्ले मिल्कमेड और सुगंधित इलायची से बने ये व्यंजन पारंपरिक आकर्षण को एक आधुनिक मोड़ के साथ लाते हैं। इसे अपनी विभिन्न प्रकार की मोदक रेसिपीज़ में शामिल करें; क्योंकि यह अपनी लाजवाब बनावट और मुँह में घुल जाने वाले स्वाद के लिए सबसे अलग है। एक स्वादिष्ट उत्सव का आनंद, ये मोदक हर निवाले के साथ आपके उत्सव को और भी मीठा बना देंगे।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: लौकी बनाते समय भूलकर न करें ये गलती, आचार्य बालकृष्ण ने बताया बीमारी से बचने के लिए सेवन का सही तरीका