गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है जिसे पूरे भारत में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। यह दिन भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणेश ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं। यह त्योहार बहुत ही सार्वजनिक तरीके से मनाया जाता है। गणपति चतुर्थी हिंदू चंद्र कैलेंडर माह भाद्रपद के चौथे दिन आती है और अगले दस दिनों तक जारी रहती है। गणपति चतुर्थी का उत्सव पानी में मिट्टी की मूर्ति को विसर्जित करने से समाप्त होता है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप फेसबुक और वाट्सएक के जरिए अपने दोस्तों को मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर विश कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी व्रत वाले दिन पूजा के दौरान इस कथा का जरूर करें पाठ
एक दो तीन चार;
गणपति जी की जय जय कार;
पांच छ सात आठ;
गणपति जी है सबके साथ!
शुभ गणेश चतुर्थी 2019!
गणपति पूजा से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी यहां
भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके ना आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2019!


धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।।
Happy Ganesh Chaturthi 2019
May the lord vighnavinayaka
Remove all obstacles and
Shower you with bounties
Hope lord ganesh visits you
With lots of luck and prosperity
Have a Great Ganesh Chaturthi Utsav
आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
May the power of Deva Shree Ganesha
Destroy your sorrows
Enhance your happiness
And create goodness all around you!
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाया जो
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं।।
Ganpati Bappa Morya ..
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सुरत
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई 2019
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
आपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड और आपके जीवन का हर पल इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई 2019
मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
शुभ गणेश चतुर्थी 2019!
कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
विघ्न हरण मंगल करण गणनायक गणराज।।
प्रथम निमंत्रण आपको सकल सुधारो काज।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
गणपति लाएं आपकी जिंदगी में खुशियां, यही है मेरी कामना
हैप्पी गणेश चतुर्थी
आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
May Ganesha always stay your mentor and protector and remove obstacles from your life. Wish you and family a Happy and blessed Ganesh Chaturthi 2019!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ ना कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
May you tread on the path of righteousness as shown by Lord Ganesh. Wishing you and your family a very happy Ganesh Chaturthi.
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तोह संभाला है
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2019
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाय को,
अपने हर भक्त से प्यार है।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई 2019