Skincare Tips during Festival Season: त्योहार के सीजन में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए केवल ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ही काफी नहीं है। इसके लिए लोगों को अपने खानपान का भी ध्यान रखना पड़ता है। शरीर में जब पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होंगे तो चेहरे पर भी इसका प्रभाव दिखेगा। हेल्दी स्किन के लिए कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल भी कारगर होता है। एक तो इन्हें आप जब चाहें तब इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, इनके इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट भी देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय जिससे इस फेस्टिव सीजन में बढ़ सकती है आपके चेहरे की चमक –
गुलाब जल: गुलाब जल में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किनपोर्स को साफ करने में मददगार होती हैं। ब्यूटी उत्पादों के इस्तेमाल से जहां चेहरा ड्राय हो जाता है, वहीं, गुलाब जल टिश्यूज को नमी प्रदान करता है। सबसे पहले रुई के टुकड़े जिसे कॉटन बॉल कहा जाता है, उसे गुलाब जल में डुबा दें। फिर इसे अपने चेहरे व गले के हिस्से में लगाएं। हालांकि, ध्यान रखें कि आंखों में ये न जाए। फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
नींबू-चीनी से बनाएं स्क्रब: नींबू विटामिन सी से भरपूर होते हैं जो मुंहासों के कारण हुए दाग व झाइयों को दूर करने में सहायक है। इसके साथ ही, इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड त्वचा में मौजूद गंदगी को बाहर निकाल चेहरे पर निखार लाता है। 2 चम्मच नींबू के रस में डेढ़ चम्मच चीनी मिलाएं और उससे चेहरे व गर्दन के हिस्से पर स्क्रब करें। 10 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ें और फिर धो लें।
बेसन, हल्दी और दूध: बेसन, हल्दी और दूध से बने फेस पैक को चेहरे पर निखार लाने में आयुर्वेद ने भी महत्वपूर्ण माना है। सबसे पहले, 4 चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और कुछ मात्रा में दूध लें जिससे कि एक पतला मिश्रण बनकर तैयार हो जाए। समान मात्रा में इस पेस्ट को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाए रखें और फिर 15 मिनट गर्म पानी से चेहरा धो लें।