Friendship Day 2019 Date: इस साल 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। फ्रेंडशिप डे का खास मौका दोस्तों के नाम होता है। इस खास मौके पर दोस्त एक-दूसरे को गिफ्ट्स, कार्ड्स और बैंड देते हैं। अगस्त के पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत ही उत्साहित रहते हैं। पिछले साल फ्रेंडशिप डे 5 अगस्त को सेलिब्रेट किया गया था और इस साल लोग इस दिन को 4 अगस्त को सेलिब्रेट करेंगे। इस दिन को मनाने के पीछे दो अलग-अलग कहानियां हैं।

पहला: ऐसा कहा जाता कि 1935 में अमेरिकी सरकार ने एक आदमी की हत्या कर दी थी और इसी बात की वजह से उसके दोस्त ने आत्यहत्या कर ली थी। तभी से अमेरिकी सरकार ने इस दिन को उनके नाम करते हुए सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया था।
दूसरी: ऐसा भी कहा जाता है कि 1930 में एक व्यापारी ने इस दिन की शुरूआत की थी। इस व्यापारी का नाम जोएस हाल था। इसने दोस्तों के नाम इस दिन को करते हुए कार्ड्स और गिफ्ट्स एक्सजेंस करने का फैसला किया और सेलिब्रेट करना शुरू किया। इस व्यापारी ने 2 अगस्त का दिन चुना इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए।

सही मायने में इस दिन को सेलिब्रेट करने का उत्साह दोगुना हो जाता है क्योंकि फ्रेंडशिप डे रविवार के दिन आता है और इस वजह से सबकी छुट्टी होती है। इस दिन दोस्त एक-दूसरे को गिफ्ट्स, कार्ड्स और फ्रेंडशिप बैंड देते हैं और वादा करते हैं कि आगे के आने वाले सालों में भी ऐसे ही दोस्ती निभाएंगें। साथ ही हर परिस्थिति में भी एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं।

इसके अलावा कई तो इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए दोस्तों के साथ मूवी देखने जाते हैं तो वही कई साथ में डिनर करने का प्लान बनाते हैं। इसके अलावा जो अपने दोस्तों से अलग हैं वह उन्हें फेसबुक और वाट्सएप के जरिए मैसेजेज, इमेजेज और कोट्स भेजकर फ्रेंडशिप डे विश करते हैं। साथ ही उन्हें सरप्राइज गिफ्ट्स भी भेजते हैं।